बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह बाढ़ और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 1,442 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 22 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कुल केस 60,875 हुए, अब तक 1345 की मौत.
1,442 new #COVID19 cases and 22 deaths reported in Madhya Pradesh today. The total number of cases now at 60,875 including 13,117 active cases, 46,413 recoveries and 1,345 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Pj1BgAvUUU— ANI (@ANI) August 29, 2020
वाराणसी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना करते हुए.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना करते हुए। pic.twitter.com/f4IjbNUjAw— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
वाराणसी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना करते हुए.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना करते हुए। pic.twitter.com/c5ozayYQOa— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
फ्यूचर ग्रुप के रीटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और बिजनस का अधिग्रहण करेगी RIL की रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड.
Unlock4 दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से अपनी सेवाओं को सार्वजनिक रूप से फिर से शुरू करेगा. मेट्रो पर विस्तृत SOP जारी होने के बाद आम जनता द्वारा मेट्रो के इस्तमाल पर आगे के विवरण साझा किए जाएंगे: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
#Unlock4 दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से अपनी सेवाओं को सार्वजनिक रूप से फिर से शुरू करेगा। मेट्रो पर विस्तृत SOP जारी होने के बाद आम जनता द्वारा मेट्रो के इस्तमाल पर आगे के विवरण साझा किए जाएंगे : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
भारत सरकार ने 30 सितंबर तक लागू रहने वाले 'अनलॉक 4' के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की है.
भारत सरकार ने 30 सितंबर तक लागू रहने वाले 'अनलॉक 4' के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की है। pic.twitter.com/v0HO3THXXA— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
तमिलनाडु में 6,352 नए COVID-19 मामले और 87 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई, जिसमें 52,726 सक्रिय मामले, 7,137 मौतें और 3,55,727 डिस्चार्ज शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
तमिलनाडु में 6,352 नए #COVID19 मामले और 87 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई, जिसमें 52,726 सक्रिय मामले, 7,137 मौतें और 3,55,727 डिस्चार्ज शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/bH82Q9S5uo— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to address the nation through his radio programme 'Mann Ki Baat' at 11 AM tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/neCnIPlT3Z— ANI (@ANI) August 29, 2020
आज केरल में 2,397 नए COVID-19 मामले और 6 मौतें दर्ज की गई. राज्य में 23,277 सक्रिय मामले हैं: केरल CM पिनाराई विजयन
2,397 new #COVID19 cases & 6 deaths reported in Kerala today. There are 23,277 active cases in the state now: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/9oiT93KAS4— ANI (@ANI) August 29, 2020
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है. विश्वभर में पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 63 हजार 333 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5, 879 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 48 लाख 89 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 40 हजार 439 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 67 लाख 71 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पुलवामा के जदुरा इलाके में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी. फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें सुशांत सिंह राजपूत के केश के बारे में तो, सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. आज भी सीबीआई रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. समय अभी तय नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है.