बिहार में बुधवार को आईं जांच रिपोर्टों में कोरोना वायरस से संक्रमित 37 लोगों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 403 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 37 लोगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 403 पहुंच गई है.
बिहार में कोराना के 37 नए मरीज, संख्या 403 तक पहुंची : 29 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है और इसी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानि बुधवार को खोले गए. आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है और इसी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानि बुधवार को खोले गए. पूरे विधि विधान और परम्पराओं के साथ आज 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट सादगी से खोले गए. बात दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की मौजूदगी में मंदिर के द्वार खोले गए. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं को धाम में जाने की इजाजत नहीं है.
वहीं वाराणसी नगर निगम सीमा में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए 29 अप्रैल को एक दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी तरह की दुकानें, मंडी, होम डिलिवरी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी. साथ ही सभी तरह के पास भी निलंबित रहेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के अबतक 31 लाख 36 हजार 507 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 2 लाख 17 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.