बिहार में कोराना के 37 नए मरीज, संख्या 403 तक पहुंची : 29 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है और इसी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानि बुधवार को खोले गए. आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

30 Apr, 00:08 (IST)

बिहार में बुधवार को आईं जांच रिपोर्टों में कोरोना वायरस से संक्रमित 37 लोगों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 403 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 37 लोगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 403 पहुंच गई है.

29 Apr, 23:23 (IST)

एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला जिसका इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नागपुर में कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. उस महिला ने आज एक बच्ची को जन्म दिया है. तीन दिनों के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट किया जाएगा: डॉ. सागर पांडे, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, IGGMCH नागपुर

29 Apr, 22:04 (IST)

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए इसके साथ सक्रिय मामलों की कुल संख्या 582 पहुंच गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

29 Apr, 22:00 (IST)

आज तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य में 104 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,162 हो गई है. इनमें से 922 मरीज सक्रिय हैं.

29 Apr, 20:14 (IST)

रमजान के पाक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर की बात की. इस दौरान दोनों देश के पीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव मदद पर चर्चा की.

29 Apr, 18:57 (IST)

धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुआ इजाफा, 14 नए केस के साथ संख्या बढ़कर हुई 344

29 Apr, 18:57 (IST)

धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुआ इजाफा, 14 नए केस के साथ संख्या बढ़कर हुई 344

29 Apr, 17:41 (IST)

भारत में कोरोना के कुल 31,332 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1007 हो गई है.

29 Apr, 17:15 (IST)

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि, 'राज्य में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 550 हो गई है.

29 Apr, 16:50 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'राजस्थान के कोटा से आज शाम लगभग 2,500 से 3,000 छात्र बसों में सवार होकर पश्चिम बंगाल के लिए निकलेंगे. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें यहां पहुंचने में 3 दिन लगेंगे.

Read more


विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है और इसी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानि बुधवार को खोले गए. पूरे विधि विधान और परम्पराओं के साथ आज 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट सादगी से खोले गए. बात दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की मौजूदगी में मंदिर के द्वार खोले गए. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं को धाम में जाने की इजाजत नहीं है.

वहीं वाराणसी नगर निगम सीमा में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए 29 अप्रैल को एक दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी तरह की दुकानें, मंडी, होम डिलिवरी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी. साथ ही सभी तरह के पास भी निलंबित रहेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के अबतक 31 लाख 36 हजार 507 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 2 लाख 17 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\