बिहार में बुधवार को आईं जांच रिपोर्टों में कोरोना वायरस से संक्रमित 37 लोगों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 403 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 37 लोगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 403 पहुंच गई है.
एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला जिसका इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नागपुर में कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. उस महिला ने आज एक बच्ची को जन्म दिया है. तीन दिनों के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट किया जाएगा: डॉ. सागर पांडे, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, IGGMCH नागपुर
एक 28वर्षीय गर्भवती महिला जिसका इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGGMCH) नागपुर में #कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था ने आज एक बच्ची को जन्म दिया है। तीन दिनों के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट किया जाएगा: डॉ. सागर पांडे, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, IGGMCH नागपुर— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए इसके साथ सक्रिय मामलों की कुल संख्या 582 पहुंच गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
No deaths reported in the last 24 hours in Telangana. 7 new #COVID19 positive cases reported in the state today, taking the total number of active cases to 582: State Health Department pic.twitter.com/SPSs8OmCai— ANI (@ANI) April 29, 2020
आज तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य में 104 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,162 हो गई है. इनमें से 922 मरीज सक्रिय हैं.
आज तमिलनाडु में 2 लोगों की मौत और 104 व्यक्तियों का #COVID19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया है। राज्य में कुल सकारात्मक मामले 2,162 हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 922 है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/gvE9gixc0O— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
रमजान के पाक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर की बात की. इस दौरान दोनों देश के पीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव मदद पर चर्चा की.
Spoke to PM Sheikh Hasina to greet her&people of Bangladesh on Holy Month of Ramzan. We discussed #COVID19 situation&ways India&Bangladesh can collaborate in the fight against it.Our relationship with Bangladesh will continue to be one of our highest priorities:PM Modi (File pic) pic.twitter.com/hj5Tae8FLB— ANI (@ANI) April 29, 2020
धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुआ इजाफा, 14 नए केस के साथ संख्या बढ़कर हुई 344
14 new #COVID19 positive cases have been reported in Dharavi; taking the total number of cases to 344. No new death recorded today in Dharavi. 3 new #COVID19 positive cases have been confirmed in Mahim&no new cases have been reported in Dadar: Brihanmumbai Municipal Corporation— ANI (@ANI) April 29, 2020
धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुआ इजाफा, 14 नए केस के साथ संख्या बढ़कर हुई 344
14 new #COVID19 positive cases have been reported in Dharavi; taking the total number of cases to 344. No new death recorded today in Dharavi. 3 new #COVID19 positive cases have been confirmed in Mahim&no new cases have been reported in Dadar: Brihanmumbai Municipal Corporation— ANI (@ANI) April 29, 2020
भारत में कोरोना के कुल 31,332 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1007 हो गई है.
India's COVID-19 tally reaches 31,332; death toll at 1007
Read @ANI Story | https://t.co/zrZqslM0JO pic.twitter.com/Lz9tWMt1YG— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2020
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि, 'राज्य में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 550 हो गई है.
33 new cases have been reported in West Bengal; total active cases in the state stand at 550: Rajiva Sinha, West Bengal Chief Secretary (File pic) pic.twitter.com/rIJJd9789D— ANI (@ANI) April 29, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'राजस्थान के कोटा से आज शाम लगभग 2,500 से 3,000 छात्र बसों में सवार होकर पश्चिम बंगाल के लिए निकलेंगे. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें यहां पहुंचने में 3 दिन लगेंगे.
राजस्थान के कोटा से आज शाम लगभग 2,500 से 3,000 छात्र बसों में सवार होंगे। उन्हें यहां पहुंचने में 3 दिन लगेंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी #coronaviruslockdown pic.twitter.com/6nPEmWcdgR— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2020
विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है और इसी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज यानि बुधवार को खोले गए. पूरे विधि विधान और परम्पराओं के साथ आज 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट सादगी से खोले गए. बात दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की मौजूदगी में मंदिर के द्वार खोले गए. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं को धाम में जाने की इजाजत नहीं है.
वहीं वाराणसी नगर निगम सीमा में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए 29 अप्रैल को एक दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी तरह की दुकानें, मंडी, होम डिलिवरी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी. साथ ही सभी तरह के पास भी निलंबित रहेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के अबतक 31 लाख 36 हजार 507 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 2 लाख 17 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.