नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) आज इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) पहुंचकर दुनिया की सबसे वजनी भगवत गीता (Bhagavad-gita) का अनावरण किया. उन्होंने इस्कॉन मंदिर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो से सफर किया. इस बीच सफर के दौरान अचानक से प्रधानमंत्री को मेट्रों में देख लोग उत्साहित हो उठे. जिसके बाद प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के खान मार्केट से इस्कॉन मंदिर तक मेट्रो से की यात्रा, पीएम को मेट्रो में देख उत्साहित सहयात्रियों ने खिंचाई सेल्फी pic.twitter.com/hl1UwKnr0f— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 26, 2019
पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद के घटनाक्रम में व्यस्त केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने मंगलवार को त्रिपुरा में प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक भवन की आधारशिला रखने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. त्रिपुरा के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी आधारशिला रखने वाले थे.
Surgical Strike 2: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) में किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) से पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि अब उसने अपने मुल्क में दिखाए जाने वाले भारतीय फिल्मों (Indian Films) और विज्ञापनों (Advertisements) पर पाबंदी (ban) लगाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण (Pakistan I&B Minister) मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Choudhary Fawad Hussain) ने दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमा एक्जिबिटर्स एसोसिएशन की तरफ से भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों को दिखाए जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, जिसके बाद अब पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी.
भारतीय वायुसेना के जबावी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सदमें में है. वह चीन और तुर्की देश को फोन करके मदद के लिए गिडगिड़ा रहा है. वहीं खबर है कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) में जैश सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के इस जबावी कार्रवाई में उसके करीब 25 सीनियर कमांडर मारे गए है. सूत्रों के जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने CCS को यह जानकारी दी.
Surgical Strike 2: मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province) के बालाकोट (Balakot) में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर कहर बनकर टूटी. भारत के इस हवाई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पंजाब (Punjab), गुजरात (Gujarat) के सीमावर्ती जिलों के अलावा मुंबई (Mumbai) में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सीमावर्ती जिलों के अलावा अंबाला एयर बेस को हाई अलर्ट पर रखा है. मुंबई नेवल बेस भी हाई अलर्ट पर है. इस बीच वाघा बॉर्डर पर भी सेना मुश्तैदी से चौकसी बरत रही है.
पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सबसे बड़े आतंकी कैंप (Terrorist Camp) पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान लगातार टिप्पणी कर रहा है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के मीडिया विंग इंटर सर्विसेट पब्लिक रिलेशन (ISPR) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पाक आर्मी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि इसका जवाब अपने पसंद के स्थान और समय पर दिया जाएगा. पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर (Mejor General Asif Gafoor) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आपको सरप्राइज देंगे और हमारा जवाब हैरान कर देने वाला होगा. कृपया इंतजार करें.
पाकिस्तान: राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आज बैठक में पीएम इमरान खान ने कहा की, "भारत ने जो किया है उसका हम जवाब जरुर देंगे, बस समय और जगह हम तय करेंगे."
Pakistan's National Security Committee (NSC) after a meeting chaired by Pakistan PM Imran Khan today: India has committed uncalled for aggression to which Pakistan shall respond at the time and place of its choosing. pic.twitter.com/7IfgrEXFN8— ANI (@ANI) February 26, 2019
इंटेल के स्रोत: इंडियन एयर फोर्स मिराज द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आज गोला बारूद डंप किया गया. डंप में 200 से अधिक एके राइफल, बेशुमार राउंड हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर थे.
Intel Sources: Ammunition dump blown up today in Balakot,Pakistan by IAF Mirages. The dump had more than 200 AK rifles, uncountable rounds hand grenades, explosives and detonators pic.twitter.com/b7ENbKgYaH— ANI (@ANI) February 26, 2019
राजस्थान: चूरू में एक सार्वजनिक रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे.
Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi arrives on stage for a public rally in Churu pic.twitter.com/Nt3cgLWeJL— ANI (@ANI) February 26, 2019
गुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपोलो अस्पताल में अरुणाचल प्रदेश आंदोलन के घायल प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की.
Guwahati: Congress President Rahul Gandhi meets the injured protestors of the Arunachal Pradesh agitation at Apollo hospital. pic.twitter.com/MnRlVgnp51— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हलचल बनी हुई है. इस बीच पिछले कई घंटों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पूरी रात पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. भारत इसका माकूल जवाब दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. यह आरोप पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगाया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के इस आरोप पर भारतीय सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदालत में आज अयोध्या विवाद से लेकर लड़ाकू विमान राफेल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई होनी है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
अयोध्या विवाद को लेकर कोर्ट ने इससे पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित सुनवाई को 27 जनवरी को रद्द कर दिया था क्योंकि न्यायमूर्ति बोबडे उस दिन उपलब्ध नहीं थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील दाखिल की गई हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया था कि अयोध्या में 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच बराबर-बराबर बांटा जाए.
तो दूसरी और फ्रांस के साथ हुए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के 14 दिसंबर, 2018 के फैसले की समीक्षा करने की मांग से जुड़ी 2 याचिकाओं पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अर्जी लगाकर दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार द्वारा सीलबंद नोट में किए गए दावे जो कि बिल्कुल असत्य हैं.