हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक और किसान ने दम तोड़ दिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान आंदोलन में एक और क़ुर्बानी !गांव सेरधा, कैथल के किसान उमरपाल(आयु 32) ने टिकरी बॉर्डर पर दम तोड़ा.कितनी ज़िंदगीयाँ और लेंगे खट्टर-दुष्यंत? कितने धरती पुत्रों की जान लीलेंगे मोदी जी?कितना और पाप-जुल्म करेगी भाजपा सरकार? देश माँगे जबाब !
किसान आंदोलन में एक और क़ुर्बानी !गांव सेरधा, कैथल के किसान उमरपाल(आयु 32) ने टिकरी बॉर्डर पर दम तोड़ा।कितनी ज़िंदगीयाँ और लेंगे खट्टर-दुष्यंत?कितने धरती पुत्रों की जान लीलेंगे मोदी जी?कितना और पाप-जुल्म करेगी भाजपा सरकार?देश माँगे जबाब !#किसान #किसानों_का_दर्द_समझों pic.twitter.com/q7Kdaut0Cr— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 25, 2020
अमेरिका के नेशविल में क्रिसमस के दिन जोरदार धमाका, पुलिस जांच में जुटी. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि विस्फोट जानबूझकर किया गया.
An explosion took place in Nashville, Tennessee, in the United States on Christmas Day. Police said that they suspected the explosion was intentionally caused: Reuters— ANI (@ANI) December 25, 2020
COVID-19 प्रतिबंधों के कारण सबरीमाला मंदिर की आय 156.60 करोड़ रुपये से घटकर 9.09 करोड़ रुपये रह गई. सबरीमाला तीर्थयात्रा सीजन में अब तक 71,706 भक्तों ने 39 दिनों तक दर्शन किए: त्रावणकोर देवसोम बोर्ड
Sabarimala temple income drops from Rs 156.60 crore to Rs 9.09 crore due to COVID19 restrictions. So far 71,706 devotees performed darshan till 39 days into Sabarimala pilgrimage season: Travancore Devasom Board
(file pic)#Kerala pic.twitter.com/6npy5jlrNs— ANI (@ANI) December 25, 2020
The Atal Tunnel Rohtang Tunnel will remain closed from 11:00 am to 12:00 pm tomorrow for maintenance work: Lahaul Spiti Police#HimachalPradesh— ANI (@ANI) December 25, 2020
कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगा कर परेड में शामिल होंगे, तब देखेंगे कौन चलाता है वॉटर कैनन.
मध्य प्रदेश में COVID-19 के 1,031 नए मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हुई.
Madhya Pradesh reported 1,031 new #COVID19 cases, 1,234 recoveries, and 12 deaths today.
Total cases: 2,36,400
Total recoveries: 2,22,403
Death toll: 3,536
Active cases: 10,461— ANI (@ANI) December 25, 2020
किसान को किसानी करनी है या मजदूरी करनी है, ये निर्णय केंद्र सरकार को करना होगा। इस मुद्दे पर हम एकजुट हैं, जब तक हम में ताकत है, हम विरोध करते रहेंगे। केंद्र सरकार ने किसानों को जो धोखा दिया है, उसका खामियाज़ा सरकार को उठाना पड़ेगा: सचिन पायलट
किसान को किसानी करनी है या मजदूरी करनी है, ये निर्णय केंद्र सरकार को करना होगा। इस मुद्दे पर हम एकजुट हैं, जब तक हम में ताकत है, हम विरोध करते रहेंगे। केंद्र सरकार ने किसानों को जो धोखा दिया है, उसका खामियाज़ा सरकार को उठाना पड़ेगा: सचिन पायलट, कांग्रेस #FarmersProtest pic.twitter.com/BiorfL3Rul— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2020
मुंबई में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले सामने आए. इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या 8,218 हो गई है.
Mumbai reports 596 new #COVID19 cases, 377 recoveries/discharges and 11 deaths today.
Total cases rise to 2,89,800 including 2,69,672 recoveries/discharges and 11,056 deaths.
Active cases stand at 8,218 pic.twitter.com/kB7U63L2IC— ANI (@ANI) December 25, 2020
महाराष्ट्र: 22 दिसंबर को मुंबई के वाशी इलाके में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसे लोकल ट्रेन से फेंक दिया गया. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वाशी जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है.
Maharashtra: A woman was allegedly raped & thrown off of a local train in the Vashi area of Mumbai on Dec 22. Police registered a case against an unknown perpetrator under sections 307 (attempt to murder) and 376 (punishment for rape), IPC. A case has been registered at Vashi GRP— ANI (@ANI) December 25, 2020
पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी के मरीज सामने आ रहे हैं. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में 6.46 लाख नए मामले सामने आए और 11,510 संक्रमितों की मौत हो गई. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5.61 करोड़ लोग की इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. 8 करोड़ में से 2.18 करोड़ लोग अब भी संक्रमित हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. इस वैश्विक महामारी का असर अमेरिका, भारत, जर्मनी और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
वहीं इस बढ़ती महामारी और कड़कड़ाती ठंड के बीच देश में किसानों का आंदोलन जारी है. आज इस विरोध प्रदर्शन का 30वां दिन है. केंद्रीय सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों पर सरकार की तरफ से दिए गए संशोधन के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया. संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसले के बाद सिंघु बॉर्डर पर कहा कि किसानों का फ़िलहाल सरकार से बैठक का मन नहीं है. इसके साथ ही, उन्होंने सरकार को फिर से ठोस प्रस्ताव भेजने को कहा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मिली ज्नाकरी के अनुसार आज बीजेपी देश भर में 19000 जगहों पर कार्यक्रम करेगी. 3000 हजार से ज्यादा कार्यक्रम केवल उत्तर प्रदेश में होंगे. 1 करोड़ से ज्यादा लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे जबकि 5 करोड़ किसान उनके कार्यक्रम को सुनेंगे. इस कार्यक्रम में सभी सांसद ,विधायक, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मेयर , डिप्टी मेयर आदि जुड़ेंगे. भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. देश को सभी मंडियों में भी कार्यक्रम होंगे और वहां प्रधानमंत्री को सुना जाएगा.साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे उसके लिए जिले पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाए.