Coronavirus Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,538 नए मामले, 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,538 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,154 हो गए, जबकि 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,403 हो गई.
ठाणे, 24 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,538 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,154 हो गए, जबकि 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,403 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,68,918 मरीज कोविड-19 (COVID-19) बीमारी से उबर चुके हैं. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर अब 91.73 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें :Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 638 नये मामले, 4 और मरीजों की मौत
उन्होंने बताया कि जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,833 है. संक्रमण से मृत्यु दर 2.18 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में, कोविड-19 के कुल मामले 47,830 हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,212 हो गई है.