25 Feb, 23:52 (IST)

हरियाणा में कोरोना के 166 नए केस, राज्य में COVID-19 के 1,054 सक्रिय मामले हैं.

25 Feb, 23:34 (IST)

असम में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है.

25 Feb, 22:22 (IST)

पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की 'ग्रे लिस्ट' में बना रहेगा। FATF का कहना है कि पाकिस्तान को सभी 1267 और 1373 नामित आतंकवादियों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन करना चाहिए.

25 Feb, 21:42 (IST)

दिल्ली पुलिस पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने कहा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रदान की गई सुरक्षा अपरिवर्तित है. उन्हें प्रदान किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

25 Feb, 20:20 (IST)

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 453 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 947 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. सूबे में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,576 पहुंच गई है.

25 Feb, 20:20 (IST)

मुकेश अंबानी के घर के पास अज्ञात स्कॉपियो से मचा हड़कंप, बम की आशंका के चलते बम स्क्वॉड बुलाया गया.

25 Feb, 20:03 (IST)

अहमदाबाद में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है.

25 Feb, 19:22 (IST)

कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है.

25 Feb, 19:20 (IST)

ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण लोग पीड़ित हैं. एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी बढ़कर 800 रुपये हो गई है. केरोसिन के लिए दी जाने वाली 4,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी इस साल के बजट से वापस ले ली गई, यह दुखद है. मैं इस पर अन्य सीएम के साथ बात करूंगी: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी.

Load More

पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद यहां का चुनावी समीकरण बदल गया है. इसलिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु और केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी का दौरा करेंगे. इन दोनों ही राज्यों में 2 महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने है. इस दौरान प्रधानमंत्री तमिलनाडु और पुडुचेरी में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साढ़े ग्यारह बजे प्रधानमंत्री मोदी पुदुचेरी पहुंचेंगे, जहां वे चार लेन के NH 45 का शिलान्यास करेंगे. यह हाईवे 56 किलोमीटर का सत्तानाथ पुरम से नागपट्टिनम तक होगा. इसके साथ ही सागरमाला स्कीम के तहत माइनर पोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे.

आज बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रैलियों और रोड शो करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अभिषेक बनर्जी तक आज मैदान में पसीना बहाने वाले हैं. कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा सुबह 10 बजे लक्ष्य सोनार बांग्ला कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं जिसे बांग्ला भाषा में लक्खो सोनार बांग्ला नाम दिया गया है. अगले पांच साल में बंगाल का स्वरूप कैसा हो इसको लेकर बीजेपी 2 करोड़ लोगों की राय जुटाएगी. जिसके आधार पर मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी राज्य में 294 एलईडी रथ चलाएगी, जिसमें सुझाव पेटिका लगी होगी. हर विधानसभा में 100 सजेशन बॉक्स समेत राज्य में 3 हजार बॉक्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा फोन और वेबसाइट के जरिए भी बीजेपी सुझाव मांगेगी. आज ही जेपी नड्डा दोपहर 1 बजे श्रद्धांजलि देने बंकिमचंद्र चटर्जी के घर जाएंगे. शाम 4 बजे मंगल पांडे मेमोरियल का दौरा भी करेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण भारत की तुलना वाले बयान ने पार्टी के अंदर ही कलह बढ़ा दी है. राहुल पर बीजेपी तो हमलावर है ही, कांग्रेस के भीतर भी एकमत नजर नहीं आ रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान में राहुल का बचाव कम उनके लिए नसीहत ज्यादा नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मतदाताओं और चयन की उनकी आजादी का सम्मान किया है और आगे भी करती रहेगी. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के 'उत्तर-दक्षिण' संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, 'मुझे बयान के बारे में नहीं पता, ना ही मैं बयान के संदर्भ से वाकिफ हूं. इसलिए मैं राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.

खबर है की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ केवल कश्मीर का 'विवाद' है और इसे बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. श्रीलंका-पाकिस्तान व्यापार और निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उन्होंने 2018 में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर भारत को शांति वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. इमरान खान ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, ''हमारा विवाद केवल कश्मीर को लेकर है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है.'' इस महीने की शुरुआत में भारत ने कहा था कि वह आतंक, हिंसा और अस्थिरता मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाना चाहता है.