एमटेक ऑटो की समाधान प्रक्रिया अब दोबारा शुरू हो सकेगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने रेजोल्यूशन प्रोफेशन (आरपी) और कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) को कर्ज से लदी कंपनी को खरीदने के लिए 21 दिनों के अंदर ताजा निविदा जारी करने और उसके दो हफ्तों के अंदर सौदा पूरा करने की अनुमति दी है. एमटेक की समाधान प्रक्रिया को पिछले साल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दी थी.(IANS इनपुट)
#WATCH US President: I remember India before was very torn. There was a lot of dissension, fighting&he brought it all together. Like a father would. Maybe he is the Father of India...They love this gentleman to my right. People went crazy, he is like an American version of Elvis. pic.twitter.com/w1ZWYiaOSu— ANI (@ANI) September 24, 2019
#WATCH New York: US President Donald Trump says, "...The Prime Minister (PM Modi) will take care of it" when asked 'how do you see the statement coming from Pakistani PM admitting that the Pakistani ISI trained Al Qaeda?' pic.twitter.com/xex80Hg5aH— ANI (@ANI) September 24, 2019
मुंबई के उपनगरीय इलाके खार में मंगलवार अपरान्ह एक रिहायशी इमारत के एक हिस्से के गिरने से 10 साल की एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी है. खार में 17वीं रोड पर छह मंजिला भोला अपार्टमेंट के मलबे से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और मुंबई अग्निशमन की टीमों ने 21 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना अपरान्ह एक बजे के आसपास हुई.(IANS इनपुट के साथ)
Ram Gopal Yadav, SP leader: I'd come here (EC) with the demand for immediate transfer of Rampur's DM & SP. Manner in which cases are being registered against Azam Khan, his family, associates&friends, it never happened before in India,not even in matter of Veerappan&other dacoits pic.twitter.com/fix3zmHSAf— ANI (@ANI) September 24, 2019
श्री अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में हैं जिन्होंने लम्बे समय तक सिने प्रेमियों के दिलों पर राज किया है।
पाँच दशक में उन्होंने अनेक फ़िल्मों में अपनी अभिनय कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
उन्हें दादा साहब फाल्के सम्मान मिलने की बधाई एवं शुभकामनाएँ। @SrBachchan https://t.co/vKpXHcJbZm— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 24, 2019
US Pres : US lost 60,000 factories after China entered WTO. This is happening to other countries all over the globe. WTO needs drastic change. 2nd largest economy in world shouldn't be allowed to declare itself a developing country in order to game the system at others' expense. pic.twitter.com/67hWp0gHG3— ANI (@ANI) September 24, 2019
ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) सहित अन्य 70 के खिलाफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
बिग बी अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. इसके साथ ही बिग बी अमिताभ बच्चन को बधाई भी दी है.
The legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for #DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. My heartiest Congratulations to him.@narendramodi @SrBachchan pic.twitter.com/obzObHsbLk— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 24, 2019
प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिस फैसले के तहत 2018-19 के लिए पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
Ministry of Labour & Employment has notified 8.65% rate of interest on Employees' Provident Fund (EPF) for financial year 2018-19. pic.twitter.com/SCrGE58mS8— ANI (@ANI) September 24, 2019
न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी सरकार की स्वास्थ्य नीति के चार स्तंभों का उल्लेख किया और कहा कि भारत 2025 तक टीबी को समाप्त करने के मिशन पर है. संयुक्त राष्ट्र में पहली बार आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की भलाई के लिए स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण घटक है.
उन्होंने कहा, "हमारा स्वास्थ्य को लेकर एक समग्र दृष्टिकोण है जो चार स्तंभों पर खड़ा है." मोदी ने कहा, "पहला स्वास्थ्य देखभाल है, जिसमें योग, आयुर्वेद और फिटनेस शामिल है- हमें इस पर जोर देने की जरूरत है." सरकार ने रक्तचाप, मधुमेह और अवसाद जैसी जीवनशैली से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए 1.25 स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू किया है.
मोदी ने कहा कि युवाओं के बीच ई-सिगरेट काफी लोकप्रिय हो गया है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, "अपने युवाओं को बचाने के लिए हमने इस पर प्रतिबंध लगा दिया." उन्होंने कहा कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान ने कई लोगों की जिंदगियों को बचाने में मदद की है. सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है और दूर-दराज के क्षेत्रों में टीकाकरण सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.
मोदी ने कहा कि दूसरा स्तंभ सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. सरकार ने आयुष्मान भारत के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत गरीब लोगों को इलाज के लिए 500,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके शुरू होने के एक वर्ष बाद 45 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है.
सरकार ने विशेष दवाखानों को खोला है, जहां सस्ते दामों पर 800 महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध हैं. मोदी ने कहा कि तीसरा स्तंभ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपूर्ति को बेहतर करना है और सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और चिकित्सा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि चौथा स्तंभ 'मिशन मोड इंटरवेंशन' है. प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर मां और बच्चे स्वस्थ्य होते हैं, तब पूरे समाज को एक मजबूत आधारशिला मिलती है. हमारी सरकार ने राष्ट्रीय पोशन अभियान को लांच किया है." उन्होंने कहा कि सरकार 2025 तक देश से टीबी समाप्त करने के मिशन पर है.
मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे." उन्होंने कहा कि सरकार वायु प्रदूषण पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.