गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credit: DD News)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर सम्मानित किया जाएगा. इनमें छह महिलाएं हैं. विशेष पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर ए संजीव को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं निरीक्षक राहुल कुमार (Rahul Kumar) तथा रविन्द्र कुमार त्यागी (Ravindra Kumar Tyagi) और सहायक उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) तथा गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जाएंगे.

राहुल कुमार 2008 में हुई बटला हाउस मुठभेड़ का हिस्सा थे, जिनमें दो आतंकवादियों को ढेर किया गया था. सराहनीय सेवाओं के लिए अन्य 17 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ए के सिंगला और पुलिस उपायुक्त (अपराध) जॉय तिर्की शामिल है, जो सीबीएसई पेपर लीक और रहस्यमय बुराड़ी मौत जैसे संवेदनशील मामलों की जांच में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: 70वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने डूडल के जरिए दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक

इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राज कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त गीता रानी वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद इकबाल, निरीक्षक अतुल कुमार वर्मा, रविंदर कुमार त्यागी, उप-निरीक्षक जय श्री गौसेन, कौशल कुमारी, महेश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक सतेंद्र सिंह और राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, प्रेम चंद, जगनिवासन आर, पूनम वर्मा और प्रोमिला को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.