देश में चल रहे हैं 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए आपके राज्य में है कितने....

देश में करीब 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज धड़ल्ले से चल रहे हैं. शिक्षा विभाग में फर्जी वाड़ा में करने वाले राज्यों में दिल्ली सबसे पहले स्थान पर है. वही तेलंगाना दूसरे स्थान पर है

छात्र (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में फर्जी तरीके से चलने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों की माने तो देश में करीब 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज धड़ल्ले से चल रहे हैं. शिक्षा विभाग में फर्जी वाड़ा करने वाले राज्यों में दिल्ली सबसे पहले स्थान पर है. वही तेलंगाना दूसरे स्थान पर है. लोकसभा में सोमवार को मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह द्वारा पेश किए गए दस्तावेज के मुताबिक दिल्ली में 66 इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना में 35 और पश्चिम बंगाल में 27 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहा है. जिन संस्थानों को छात्रों के भविष्य को उन्हें कोई  चिंता नही है.

वही कर्नाटक में 23 कॉलेज, उत्तर प्रदेश 22 कॉलेज, हरियाणा में 18 कॉलेज, महाराष्ट्र में 16 कॉलेज और तमिलनाडु में 11 फर्जी टेक्निकल संस्थान शामिल हैं. ये सभी संस्थान बिना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के मंजूरी के बिना ही इन  कॉलेजों में भिन्न- भिन्न प्रकार के कोर्स चलाएं जा रहे हैं.

देश में चलने वाले इन सभी संस्थानों को सरकार की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि वे तुरन्त AICTE से अप्प्रूवल लें, नही तो उनके संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कर दिया जाएगा .

इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इस मुद्दे पर निगरानी कर रहा है , और राज्य के प्रमुखो को अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी भेजा है.

ये है फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज सूची

दिल्ली- 66

तेलंगाना- 35

पश्चिम बंगाल- 27

कर्नाटक- 23

उत्तर प्रदेश- 22

हिमाचल प्रदेश- 18

बिहार -17

महाराष्ट्र -16

तमिलनाडु- 11

गुजरात- 8

आंध्र प्रदेश- 7

चंडीगढ़- 7

पंजाब- 5

राजस्थान -3

उत्तराखंड -3

Share Now

\