मुंबई (Mumbai) में एक 22 साल की महिला को 17 साल के लड़के के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप में पॉक्सो ऐक्ट (Pocso Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला का कहना है कि उसने बीते साल ही लड़के से शादी की थी और उन दोनों की एक 5 महीने की बच्ची भी है. आरोपी महिला जेल में हैं और उसकी बच्ची को भी कोर्ट (Court) की परमिशन से उसके पास रखा गया है. बता दें कि यह कारवाई लड़के की मां की शिकायत के आधार पर की गई है. लड़के की मां ने पुलिस थाने में एक FIR दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया कि महिला ने बहला फुसलाकर उसके बेटे को अपने कब्जे में किया.
इस FIR के आधार पर महिला पर किडनैपिंग, धमकी और चाइल्ड मैरिज एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. लड़के की मां ने अदालत में बयान दिया कि 23 नवंबर को महिला अपने घरवालों और भाई के साथ उनके घर आई थी. इस दौरान महिला ने दावा किया कि वह उनके बेटे से शादी कर चुकी है और अब इसी घर में रहना चाहती है. जब लडके के घर वालों ने इस पर आपत्ति जताई तो महिला ने उन्हें अपशब्द कहे और खुद को चोट पहुंचाने की धमकी दी.
लड़के की मां ने बताया कि महिला के जाने के बाद उनके बेटे ने भी घर छोड़ दिया और वापस आने से इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने दावा किया महिला की दो बार शादी और तलाक हो चुका है. लड़के की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने उन्हें और उनके पति को बताया था कि अगर मैं इस महिला से नहीं मिलेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी. उन्होंने दवा किया कि आरोपी महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर और कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश भी की थी.
गिरफ्तार महिला ने अदालत को बताया कि उन दोंनो की शादी हो चुकी है और दोनों के बीच संबंध सहमति से बने थे. महिला ने बताया कि उसने 8 नवंबर 2017 को इस लड़के से शादी की थी. महिला ने कहा कि उन दोनों ने सहसहमती से शादी की थी जिससे उनकी एक पांच महीने की बच्ची भी है. महिला ने कहा कि वह और लड़का दोनों रिलेशनशिप में थे और उसका पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.












QuickLY