जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की टूटी कमर, दो हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 दहशतगर्द हुए ढेर

पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में छह टॉप कमांडर्स समेत 22 आतंकी मारे गए है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि बीते दो हफ्ते के अंदर आतंकवाद के खिलाफ 9 बड़े ऑपरेशन हुए. जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI/File)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में छह टॉप कमांडर्स समेत 22 आतंकी मारे गए है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि बीते दो हफ्ते के अंदर आतंकवाद के खिलाफ 9 बड़े ऑपरेशन हुए. जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए है.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे और एक अवंतीपोरा से था. जम्मू के राजौरी पुंछ इलाके में दो आतंकी ऑपरेशन हुए जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते हुए मारे गए. बीते दो दिन में हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं. जिसमें तीन टॉप कमांडर भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

मिली जानकारी के मुताबिक शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में सोमवार को हुए मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया था. अभी भी कश्मीर क्षेत्र में लगभग 150-250 और जम्मू क्षेत्र में 125-150 आतंकी छिपे हो सकते है.

Share Now

\