मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,869 हुई
मिजोरम में दो सुरक्षाकर्मियों समेत 22 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या 3,869 हो गयी है.एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत होने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.
आइजोल, 2 दिसंबर : मिजोरम में दो सुरक्षाकर्मियों समेत 22 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या 3,869 हो गयी है.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत होने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़े : Farmers Protest: किसान आंदोलन 7वें दिन जारी, सिंघु बॉर्डर पर चल रही संगठनों की बैठक.
संक्रमण के नए मामलों में से 13 मामले आइजोल जिले से, तीन-तीन लावंगतलाई और सैतुआल से तथा लुंगलेई और सेरचिप से दो-दो मामले आए.
अधिकारी ने बताया कि 11 मरीज कहीं से यात्रा कर लौटे थे. नए मरीजों में 19 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले.
मिजोरम में 291 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3572 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.33 प्रतिशत है .
अधिकारी ने बताया कि राज्य में रैपिड एंटीजन तरीके से 59,766 जांच की गयी जबकि आरटी-पीसीआर तरीके से 81,161 जांच की गयी. इसके अलावा ट्रूनेट विधि से 11,152 नमूनों की जांच की गयी.