21 Feb, 23:49 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1,176 नए केस पाए जाने के साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है.

21 Feb, 23:06 (IST)

युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा के अगरतला में तेल और LPG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ निकाली रैली

21 Feb, 22:41 (IST)

 तेल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में किया प्रदर्शन

21 Feb, 22:22 (IST)

राजस्थान के सीकर में एक परिवार के चार लोगों के आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया है.

21 Feb, 21:14 (IST)

महाराष्ट्र में COVID-19 के 6,971 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 52,956 हो गए हैं.

21 Feb, 20:37 (IST)

इस तरह के क़ानून आ रहे हैं कि अब खुला दूध नहीं बिकेगा. पहले कंपनी को बेचो, फिर वो पैकेट में बेचेगी. गांव से जाएगा 20-30 रुपये किलो और जनता को मिलेगा 80-90 रुपये किलो: किसान नेता राकेश टिकैत.

21 Feb, 19:53 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक समारोह पर रोक लगा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे

21 Feb, 19:29 (IST)

महाराष्ट्र में में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं, सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिन का समय दिया जा रहा है. देखा जायेगा कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हैं या नहीं.जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला लिया जायेगा.

21 Feb, 19:24 (IST)

सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना को लेकर लोगों को संबोधित करना शुरू किया.

21 Feb, 18:59 (IST)

कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की भाभी को भी भेजा पूछताछ के लिए नोटिस

Load More

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर पर होने वाली ये बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेगी. इस बैठक की बड़ी बात ये है कि पीएम बैठक में 2 बार बोलेंगे. पहले सुबह 10 बजे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपने विचार रखेंगे, जबकि शाम को पीएम के संबोधन से ही कार्यक्रम का समापन होगा. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बैठक में बीजेपी के सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सहप्रभारी शामिल होंगे. सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये बीजेपी के नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

और पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कल शाम उत्तरी चौबीस परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर हमला हो गया. बंगाल के उत्तरी 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान भारी बवाल भी हुआ. बंगाल बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय से पथराव किया गया और हमले में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया. प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी टीएमसी पर परिवर्तन रैली में बम से हमला करने का आरोप लगाया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ प्रेगनेन्ट महिलाओं पर कोविड-19 वैक्सीन के असर को जांचने के लिए मानव परीक्षण होनेवाला है. गुरुवार को दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने इस सिलसिले में एलान किया. इसके लिए 4 हजार स्वस्थ वॉलेंटियर को शामिल किया जाएगा. फाइजर के क्लीनिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर विलियम ग्रूबर ने एक इंटरव्यू में बताया कि मानव परीक्षण के नतीजे 2021 की चौथी तिमाही तक जारी हो सकते हैं.

खबर है की भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाना है. दूसरे टेस्ट की हार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ये तो समझ आ गया होगा कि, स्पिन की मददगार भारतीय पिचों पर रन बनाना इतना आसान नहीं हैं. मेजबान होने के नाते भारत घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहता है. पिच को लेकर वो मेहमान टीम को किसी भी तरह की तैयारी का मौका नहीं देना चाहता. यहीं वजह है कि, इंग्लैंड को भ्रम में रखने के लिए मोटेरा के इस स्टेडियम में दो तरह की पिच तैयार की गयी हैं. चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट की तरह यहां भी बॉल घूमेगी, पिच पर कितनी घास होगी, तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी की नहीं, ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढ़ना इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल हो गया है.