2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की 12वीं बरसी : 11 मिनट में हुए थे 7 धमाके, 188 लोगों की हुई थी मौत

मुंबई में 11 जुलाई 2006 को शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 35 मिनट के बीच हुआ था. इस घटना के बाद पूरा देश दहल उठा था. वहीं बम धमाके के 36 घंटे के अंदर ही मुंबई पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों की हिरासत में लिया गया था

11 जुलाई 2006 इस दिन को भला कोई कैसे भूल सकता है ( Photo Credit: Facebook )

मुंबई. 11 जुलाई 2006 का दिन भला कोई कैसे भूल सकता है. इस दिन मायानगरी मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से दलह गई थी. आतंकियों ने मुंबई की लोकल ट्रेन को अपना निशाना बनाया था. मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में एक के बाद एक लगातार 11 मिनट में सात जगह पर ब्लास्ट हुए थे. इस सीरियल ट्रेन ब्लास्ट में 188 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. बता दें कि यह सारे ब्लास्ट लोकल ट्रेनों के फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में करवाए गए थे. इस धमाके में कुल 90 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

आतंकवादियों ने इन धमाको को अंजाम देने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग किया था. इस ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए 7 कुकर बम बनाए गए थे. कुकर बम बनाने के लिए आतंकियों ने आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और कीलों का प्रयोग किया था. इस धामाके को अंजाम देने के लिए मुंबई के खार, बांद्रा, जोगेश्वरी, माहिम, बोरीवली, माटुंगा और मीरा रोड रेलवे स्टेशनों को चुना गया था. इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ था.

इस घटना के बाद पूरा देश दहल उठा था. वहीं बम धमाके के 36 घंटे के अंदर ही मुंबई पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिनसे पूछताछ शुरू कर दी थी. लेकिन फिर जांच ATS को सौंपी गई थी. बता दें कि ATS ने ब्लास्ट की जांच के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अदालत ने 5 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई और 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी थी. एक को रिहा कर दिया गया था.

बलास्ट के दोषियों के नाम: एहतेशाम सिद्दीकी, कमाल अंसारी, फैजल शेख, तनवीर अहमद अंसारी, मोहम्मद माजिद शफी, शेख आलम शेख, मोहम्मद साजिद अंसारी, मुजम्मिल शेख, सोहेल महमूद शेख, जमीर अहमद शेख, नवेद हुसैन खान, आसिफ खान.

Share Now

\