बिहार में 2 पुजारियों की गला रेतकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

बिहार के मधुबनी जिला के खिरहर थाना क्षेत्र के धरोहरनाथ महादेव मंदिर स्थान में मंगलवार की रात अपराधियों ने पुजारी सहित उनके एक सहयोगी साधु की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

चाकूबाजी (प्रतीकात्मक तस्वीर)(Photo Credits: IANS)

मधुबनी, 21 अप्रैल : बिहार (Bihar) के मधुबनी जिला के खिरहर थाना क्षेत्र (Khirhar Police Station Area) के धरोहरनाथ महादेव मंदिर स्थान (Dharoharnath Mahadev Temple Place) में मंगलवार की रात अपराधियों ने पुजारी सहित उनके एक सहयोगी साधु की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात पुजारी सहित एक अन्य साधु मंदिर परिसर के धर्मशाला पर सोए हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी. दोनों शवों के सिर धड़ से अलग हैं.

हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे खिरहर के थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि मृतक की कुदाल या अन्य धारदार हथियार से हत्या की गई है और शरीर से सिर अलग कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक पुजारी की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर निवासी हीरानंद दास (65) एवं भगवानपुर निवासी आनंद मिश्र (45) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: माचिस की तीलियों से खेलने के कारण लगी आग, नवजात की मौत

उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Share Now

\