जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में सेना ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
. इस ऑपरेशन को 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना अभी भी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन कर रही है
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकी रमजान के पावन महीने में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सेना के जवानों ने बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी को ढेर कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ बांदीपोरा के पनार के जंगलों में हुई.
बता दें कि सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से लगातार 6 दिनों से उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था. इस ऑपरेशन को 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना अभी भी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन कर रही है.
गौरतलब हो कि बुधवार को पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा, पाकिस्तानी रेंजर्स ने रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल चौकी को निशाना बनाया, जहां जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों की पहचान सहायक कमांडेंट जतिंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर राम निवास और कांस्टेबल हंसराज के रूप में हुई थी.
बता दें कि सुरक्षा बलों ने रमजान के मद्देनदर केंद्र सरकार द्वारा घोषित संघर्षविराम के दौरान राज्य में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को रोक दिया है. लेकिन आतंकवादियों को घाटी में घुसपैठ करने से रोका जा सके, इसके लिए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता जारी है.