Indigo Flight Wrong Turn: हवा में एक-दूसरे के काफी करीब आए इंडिगो के 2 विमान, दिल्ली एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान- (Watch Tweet)
इंडिगो के 2 विमान पिछले साल 17 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान के तुरंत बाद एक-दूसरे के करीब आ गए थे. इनमें से एक रायपुर और दूसरा हैदराबाद जा रहा था. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है.
Indigo Flight: इंडिगो के 2 विमान पिछले साल 17 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान के तुरंत बाद एक-दूसरे के करीब आ गए थे. इनमें से एक रायपुर और दूसरा हैदराबाद जा रहा था. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. नियम के मुताबिक, हवा में विमान को कम से कम एक हजार फीट लंबवत दूरी और पांच समुद्री मील की पार्श्व दूरी बनाए रखनी चाहिए.
AAIB ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंडिगो का एक विमान 17 नवंबर को हैदराबाद जा रहा था. वह दोपहर 12.31 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे 27 से रवाना हुआ था. हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) ने इस विमान के पायलटों को 8,000 फीट की ऊंचाई पर जाने के लिए कहा, लेकिन पायलट दूसरे रनवे 29R के उड़ान भरने के मार्ग की तरफ बाईं ओर मुड़ गए थे. वहां रायपुर जाने वाले इंडिगो की दूसरी विमान को प्रस्थान करने की मंजूरी दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें: ndiGo Flight Bomb Threat: चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा, जांच शुरू
उड़ान के दौरान काफी करीब आ गए थे दोनों विमान:
रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमों के उल्लंघन के चलते दोनों विमान के बीच सिर्फ 400 फीट की दूरी बची थी. जिसके बाद दोनों विमानों में ट्रैफिक अलर्ट और टकराव से बचाने की प्रणाली (TCAS) सक्रिय हो गई. जिससे पायलटों को अलर्ट भेजा गया. फिलहाल, एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंविस्टिगेशन ब्यूरो) इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.