नई दिल्ली: सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार यानि आज चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) पर एक व्यक्ति को 2.8 किलो सोना (Gold) के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए सोने का मूल्य भारतीय रूपये में करीब 1.12 करोड़ का है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के पश्चात् सीमा शुल्क अधिकारी आगे की जांच में जुटे हुए हैं.
बता दें कि इस मामले से कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु में एक और यात्री को पकड़ा गया था, जो दुर्लभ प्रजाति के प्राणियों को ले जा रहा था. इस यात्री पर तस्करी का आरोप लगा था. चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से आ रहे एक भारतीय यात्री को हिरासत में लिया. जांच में उसके कब्जे से 12 कंगारू चूहे, 3 प्रेयरी कुत्ते, 1 लाल गिलहरी और 5 ब्लू इगुआना छिपकलियां मिली थी.
Commissioner of Customs, Chennai International Airport: 2.8 kg gold worth Rs 1.12 crores seized by Customs at Chennai airport. One arrested. Further investigation underway. pic.twitter.com/oLFa19JmuU
— ANI (@ANI) December 29, 2019
यह भी पढ़ें- आम बजट 2019-20 : गोल्ड पर सीमा शुल्क 12.5 फीसदी बढ़ी, इस कस्टम ड्यूटी से जयपुर के ज्वेलर्स चिंतित
आरोपी व्यक्ति को पकडे जानें के बाद उसके पास से मिले कंगारू चूहों और छिपकलियों को वापस बैंकाक भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी जिव दुर्लभ प्रजाति के जिव थे. चेन्नई हवाई अड्डे के कस्टम कमिश्नर (सीमा शुल्क आयुक्त) राजन चौधरी और उनकी टीम ने इस तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा था. 28 वर्षीय आरोपी व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोहिदीन है. मोहिदीन विदेशी जानवरों को भारत में लाकर बेचना चाहता था.