जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना
जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना : 1 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हजार 610 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1 हजार 744 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक 8 हजार 324 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हजार 610 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1 हजार 744 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक 8 हजार 324 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 76 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 3515 हो गई है. लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर लोगों की भीड़ दिखी. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते भी दिखाई दिए.
वहीं आज भोपाल में 1,275 में से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंदौर में 451 में कुल 10, उज्जैन में 94 में 11, जबलपुर 157 में 7 हैं. अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 41 हजार 712 टेस्ट किए गए. जिसमें से 2,625 पॉजिटिव आए थे. इनमें से अभी 2006 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी प्रवाशियों को लेकर आने पर बयान दिया. कहा कि, दूसरे राज्यों में फंसे लाखों लोगों, प्रवासी श्रमिक और छात्रों को बसों से लाना संभव नहीं है. विशेष रूप से वे जो दूर स्थानों में फंसे हुए हैं. मैं केंद्र सरकार से उनके लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की अपील करता हूं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में उसकी ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. मृतक की उम्र 16 साल थी.