स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा तैयार, 31 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण ,जानें खासीयत

नर्मदा नदी के किनारे बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Photo Credit- PTI)

गांधीनगर: नर्मदा नदी के किनारे बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है. अब इस प्रतिमा की फाइनल फिनिशिंग का काम चल रहा है. प्रतिमा वडोदरा के नजदीक नर्मदा जिले में बने सरदार सरोवर बांध पर बनाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को प्रतिमा का अनावरण करेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने, जो विश्व में सबसे ऊंची हो. पीएम का यह सपना अब पूरा होने वाला है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा को "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" का नाम दिया गया है. यह प्रतिमा कई तरह से खास है. जानिए इस प्रतिमा की खासियत

Share Now

\