दिल्ली के जहांगीरपुरी में 17 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शिवम के रूप में की गयी है, वह मुकुंदपुर में रहता था. यह घटना बुधवार देर रात हुई. दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 28 करोड़ रुपये की महंगी घड़ियां की जब्त (Watch Video) 

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल से रात 11 बजकर 48 मिनट पर एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति के सीने पर चोट के निशान हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शिवम को अस्पताल ले जाने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने जहांगीरपुरी के जी-ब्लॉक के पास एक पार्क में कुछ लोगों के बीच झगड़ा होते हुए देखा और बाद में उसे घायल हालत में पाया.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक जांच के दौरान जहांगीरपुरी निवासी मुख्य आरोपी नितिन (18) व सचिन (18) को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है. पुलिस ने कहा कि आगे की पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\