जोधपुर सेंट्रल जेल से 17 मोबाइल और 18 सिम कार्ड जब्त, कारागार महानिदेशक ने दिया जांच का आदेश

जोधपुर केंद्रीय कारागार (Jodhpur Central Prison) के प्राधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों से 17 सेल फोन, 18 सिम कार्ड और तीन चार्जर जब्त किए हैं. एक जेल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

जेल / प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

जोधपुर, 26 फरवरी : जोधपुर केंद्रीय कारागार (Jodhpur Central Prison) के प्राधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों से 17 सेल फोन, 18 सिम कार्ड और तीन चार्जर जब्त किए हैं. एक जेल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल अधिकारियों द्वारा चलाए गए एक अभियान में यह जब्ती की गई, बाद में इस अभियान में जोधपुर पुलिस भी शामिल हो गई थी. 3500 करोड़ रुपये के ‘बाइक बोट’ घोटाला मामले में टीवी चैनल का मालिक गिरफ्तार: UP STF

राजस्थान के कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने मामले में जांच का आदेश दिया है.

Share Now

\