आज मध्य प्रदेश में 930 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 46,385 हो गई है जिसमें 10,232 सक्रिय मामले और 35,025 डिस्चार्ज शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
आज मध्य प्रदेश में 930 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए। कुल मामलों की संख्या 46,385 हो गई है जिसमें 10,232 सक्रिय मामले और 35,025 डिस्चार्ज शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/1JFtSVV296— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,829 नए मामले सामने आए 82 मौतें भी हुई. मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,104 हो गई, जबकि कुल मामले 1,27,026 हैं: पुणे स्वास्थ्य विभाग
82 deaths and 1,829 positive cases reported in the last 24 hours in Pune district. The death toll rises to 3,104 while total positive cases are 1,27,026: Pune Health Department#Maharashtra pic.twitter.com/6FlY04O8eJ— ANI (@ANI) August 17, 2020
हिमाचल प्रदेश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,174 है, जिसमें 1,281 सक्रिय मामले, 2,834 रिकवरी और 17 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार
हिमाचल प्रदेश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,174 है, जिसमें 1,281 सक्रिय मामले, 2,834 रिकवरी और 17 मौतें शामिल हैं : राज्य सरकार pic.twitter.com/LUWY24bcib— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
आज हरियाणा में 887 नए COVID-19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 48,040 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है. सक्रिय मामले 6,880 हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
आज हरियाणा में 887 नए #COVID19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 48,040 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है। सक्रिय मामले 6,880 हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/1ug7qFnmgb— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
महाराष्ट्र: पालघर के नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में लगी आग. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Maharashtra: Fire breaks out at Nandolia Organic Chemicals in Palghar. More details awaited. pic.twitter.com/Qurd40Nnc2— ANI (@ANI) August 17, 2020
महाराष्ट्र में आज 8,493 नए COVID-19 मामले और 228 मौतें दर्ज की गई. 11,391 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में कुल मामले बढ़कर 6,04,358 हो गए, जिनमें 4,28,514 रिकवरी, सक्रिय मामले 1,55,268 और 20,265 मौतें शामिल हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
8,493 new #COVID19 cases & 228 deaths reported in Maharashtra today; 11,391 patients discharged. The total positive cases in the state rise to 6,04,358 including 4,28,514 recovered patients and 20,265 deaths. Active cases stand at 1,55,268: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ibU2UiJKoN— ANI (@ANI) August 17, 2020
देश के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का आज अमेरिका में निधन हो गया. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 90 साल की उम्र में ली.
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ से दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एडिसन मोटर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर, प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है: यूपी CMO
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ से दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एडिसन मोटर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर, प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है :यूपी CMO pic.twitter.com/bOsb6vr8Re— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
निर्देशक निशिकांत कामत का आज 16:24 घंटे पर निधन हो गया. वह पिछले दो वर्षों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे: AIG अस्पताल, हैदराबाद
निर्देशक निशिकांत कामत का आज 16:24 घंटे पर निधन हो गया। वह पिछले दो वर्षों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे: AIG अस्पताल, हैदराबाद pic.twitter.com/EJYD4rhuqU— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है, न ही आपको होनी चाहिए. उनको तो बस कुर्सी की चिंता है. मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है, न ही आपको होनी चाहिए। उनको तो बस कुर्सी की चिंता है। मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है : ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा https://t.co/yBlGQPb7qE— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच अछि खबर यह है कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई. 72 फीसदी संक्रमित ठीक भी हुए हैं. भारत उन देशों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है.
कोरोना वायरस के चलते यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की रविवार मौत हो गई. इससे पहले दो अगस्त को कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. इस बीच देश में अब तक करीब 50 हजार से अधिक संक्रमितों की जान जा चुकी है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस बीच कोरोना मुक्त हो चुके न्यूजीलैंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बीते 24 घंटे में न्यूजीलैंड में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब न्यूजीलैंड में एक्टिव केस की संख्या 69 हो गई है. मई में न्यूजीलैंड कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब वहां फिर से कोरोना के केस आने लगे हैं. देश में कोरोना के मरीज फिर से आने की वजह से आम चुनाव चार हफ्ते के लिए टाल दिए गए हैं.
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक बीते एक दिन में 63,490 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, एक दिन में 53,322 लोग ठीक भी हुए. देश में 26 लाख से अधिक मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 18,62,258 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.अब तक 49,980 लोगों की जान गई है.