#WATCH Gujarat: Prime Minister Narendra Modi waves to people gathered outside Ahmedabad airport to greet him, as he arrives in the city ahead of his birthday tomorrow. pic.twitter.com/vBhJFZfmcA— ANI (@ANI) September 16, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives in Ahmedabad. pic.twitter.com/u6IiH4Cbio— ANI (@ANI) September 16, 2019
Tamil Nadu: Registrar General Madras High Court has received a letter from a man claiming to be a member of "International Khalistan Support Group". He threatens that his son & he will do multiple bomb blasts inside high court buildings on 30 Sept. Letter has been given to police— ANI (@ANI) September 16, 2019
Shahjahanpur: Swami Chinmayanand, accused of sexually harassing a law student, is being attended to by a team of doctors at his residence Divya Dham after he complained of some health problems. pic.twitter.com/gCncU6kPc2— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांगो गणराज्य में नौकायन के दौरान डूबे भारतीय शांतिरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी को सोमवार को श्रद्धांजलि दी. केजरीवाल ने सेना अधिकारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और उनके परिवार के लोगों से बात की.
स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी जी कांगो में UN पीसकीपिंग फोर्स में तैनात थे और कुछ ही दिनों में भारत लौटने वाले थे।
आज उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दुख की घड़ी में परमात्मा उनके परिवार को साहस प्रदान करें। pic.twitter.com/djwJ1WUxn8— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 16, 2019
Sahista Parveen, wife of Tabrez Ansari who was lynched in Jharkhand in June: If the murderers are not charged with section 302 (murder) & hanged, I will commit suicide. Whole world knows how my husband died but nobody in the administration is ready to stand with us. pic.twitter.com/zf8xRXSMgt— ANI (@ANI) September 16, 2019
#WATCH Bihar: A school gets washed away in Ganga River in Katihar. No person was present in the school at the time of incident as the Education Department had suspended classes at the premises & shifted children to another school, earlier. pic.twitter.com/4z38NXM5nS— ANI (@ANI) September 16, 2019
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग का एक दल महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मंगलवार को मुंबई जाएगा.
गुजरात: सरदार सरोवर बांध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले सजाया गया है.
Gujarat: Sardar Sarovar Dam illuminated ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to the site, tomorrow. pic.twitter.com/0YUYJhWawG— ANI (@ANI) September 16, 2019
जम्मू और कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय ने बताया कि स्टेट ऐडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ने चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर, जम्मू-कश्मीर के ऑफिस में इलेक्शन असिस्टेंट के 127 पदों के सृजन की अनुमति दी है.
Directorate of Information and Public Relations, Jammu and Kashmir (DIPR-J&K): State Administrative Council approves the creation of 127 posts of Election Assistants in the Office of Chief Electoral Officer, J&K. pic.twitter.com/tY2PkrWPJ0— ANI (@ANI) September 16, 2019
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में कुछ लोगों का विरोध प्रदर्शन छोड़ दे तो अब वहां पर हालात लगभग शांत है. लेकिन इस बीच सरकार के खिलाफ जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 को हटाने, राष्ट्रपति शासन की वैधता और राज्य में लागू पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है. जिन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. कोर्ट में दायर इन प्रमुख याचिकाओं में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की याचिका भी शामिल है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों पर एनसीपी प्रमुख शरद अपवर ने हमला बोला है. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को कायर करार दिया है. पवार ने अपने बयान में कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें उनका सही स्थान दिखायेंगे. उन्होंने सीएम देवेन्द्र फडणवीस की सांगली और कोल्हापुर यात्रा से पहले उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘वह (फडणवीस) कुछ घंटों के लिए केवल एक बार वहां (बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में) गए और फिर कभी नहीं गए .’’