प्रतापगढ़: 16 वर्षीय लड़के ने 12 साल की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में एक अवयस्क लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था. गांव का ही रहने वाला 16 वर्षीय एक लड़का उसके घर पहुंचा और उसकी 12 साल की बेटी को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म (Photo Credits : Pixabay)

प्रतापगढ़ :  प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में एक अवयस्क लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने बुधवार की शाम को दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया है कि पिछली 29 जुलाई को वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था.

इसी दौरान गांव का ही रहने वाला 16 वर्षीय एक लड़का उसके घर पहुंचा और उसकी 12 साल की बेटी को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि लड़की ने आरोपी के डर की वजह से घर के लोगों को कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: छेड़खानी से परेशान नाबालिग छात्रा ने खुद को किया आग के हवाले, आरोपी फरार

पिछली पांच अगस्त को आरोपी फिर उसके घर पहुंचा तो लड़की ने शोर मचाया और अपने परिजन को सारी बात बतायी. सूत्रों ने बताया कि परिजन ने बुधवार की शाम आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\