चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का निर्देश दिया है.
Election Commission of India has ordered Twitter India to remove all the tweets related to 2019 Lok Sabha elections exit polls. pic.twitter.com/N5ed3QW9Xd— ANI (@ANI) May 15, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी का मीम पोस्ट करने वाली भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को उनकी एक "भद्दी" पेंटिंग बनानी चाहिये, जिसे वह खुले दिल से स्वीकार करेंगे और जीवनभर संजोकर रखेंगे।
मोदी ने कहा कि वह "भद्दी से भद्दी" पेंटिंग के लिये भी तृणमूल सुप्रीमो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराएंगे।
अभिनेता अनिल कपूर को 'यूरोप डे' समारोह में भारत में यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल और काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया जाएगा।अनिल कपूर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टॉमाज कोज्लोस्की, यूरोपीय संघ के राजनयिक दूत और यूरोपीय व भारतीय कार्पोरेट जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।यूरोपियन यूनियन के गठन को चिन्हित करने के लिए हर साल 9 मई के दिन यूरोप डे मनाया जाता है।
ओडिशा सरकार ने बुधवार को एक प्राथमिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें चक्रवाती तूफान फानी से 11,942 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। तूफान तीन मई को यहां के तटीय जिलों से टकराया था।सरकार ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भारद्वाज की अगुवाई में एक केंद्रीय टीम को यह रिपोर्ट सौंपी। इस टीम ने यहां तूफान प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा किया।रिपोर्ट में, सरकार ने कहा है कि यह आंकलन सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान और राहत व प्रतिक्रिया अभियानों में हुए खर्च को मिलाकर किया गया है, जोकि 11,942 करोड़ रुपये है।
ओला ने बुधवार को एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी में ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। ओला ने 2022 तक एक करोड़ ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य बनाया है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि वीजा द्वारा संचालित होने वाला यह कार्ड आवेदन की सरल प्रक्रिया की पेशकश कर, ज्वाइनिंग फीस को समाप्त कर और लाखों ओला यूजर्स को निर्बाध, लचीली और सुविधाजनक भुगतान की सुविधा प्रदान कर ग्राहक के अनुभव को बदलकर रख देगा।
Election Commission: This is probably the first time that ECI has invoked Article 324 in this manner but it may not be last in cases of repetition of lawlessness and violence which vitiate the conduct of polls in a peaceful manner. pic.twitter.com/j8oG4cwP6V— ANI (@ANI) May 15, 2019
पटना. बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) के भतीजे यूसुफ (Mohammad Yusuf) की हत्या मामले में गवाह श्याम बाबू (Shyam Babu) नाम के एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार हमलावर ने इस घटना को सीवान में ही अंजाम दिया. बता दें, सीवान जिले में अपराधियों ने आरजेडी (RJD) के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पटना. बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) के भतीजे यूसुफ (Mohammad Yusuf) की हत्या मामले में गवाह श्याम बाबू (Shyam Babu) नाम के एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार हमलावर ने इस घटना को सीवान में ही अंजाम दिया. बता दें, सीवान जिले में अपराधियों ने आरजेडी (RJD) के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल के पत्तनमतिट्टा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन के विरुद्ध 240 आपराधिक मामले हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी बन गए हैं।कासरगोड के रहने वाले सुरेंद्रन भाजपा के प्रदेश महासचिवों में से एक हैं।नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, इन मामलों में 129 आरोप काफी गंभीर प्रकृति के हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल के पत्तनमतिट्टा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन के विरुद्ध 240 आपराधिक मामले हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी बन गए हैं।कासरगोड के रहने वाले सुरेंद्रन भाजपा के प्रदेश महासचिवों में से एक हैं।नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, इन मामलों में 129 आरोप काफी गंभीर प्रकृति के हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान का अब बस आखिरी चरण बाकी है. सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. इसे देखते हुए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को बनारस पहुंच रही हैं. वो पीएम मोदी के गढ़ में हुंकार भरकर कांग्रेस की जीत के लिए रोड मैप तैयार करेंगी. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज काशी में शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगी, वें बीएचयू से विश्वनाथ मंदिर तक रोडशो करेंगी. सीनियर कैप्टन पर यौन उत्पीड़न केस के आरोप में एअर इंडिया ने जांच के आदेश दिए. बंगाल में हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ मार्च निकालेंगी, दिल्ली में बीजेपी भी प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे का पूरा शेड्यूल
-1.30 PM- प्रिंयका गांधी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
-1.35 PM- वाराणसी एयरपोर्ट से प्रियंका हेलीकॉप्टर से सलेमपुर के लिए रवाना होंगी.
-2.00 PM - प्रियंका देवरिया जिले के सलेमपुर पहुंचेंगी.
-2.05 - 3.00- सलेमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
-3.05 PM- सलेमपुर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी.
-3.30 PM- वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका.
-4.30 PM- यहां से बीएचयू गेट के लिए जाएंगी.
-5.00-7.00 PM- बीएचयू गेट-दशाश्वमेध घाट तक रोड शो.
-7.00-7.15 PM- काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगीं.
-7.30-7.45 PM- काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगी.
-7.30 PM- काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद प्रियंका वाराणसी एयरपोर्ट जाएंगी.
-8.00 PM- इसके बाद प्रियंका दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अलवर जाएंगे, जहां वह गैंगरेप की पीड़िता से मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेता स्मृति इरानी पंजाब के बठिंडा में और राजनाथ सिंह संगरूर में सभा करेंगे. आज मध्य प्रदेश के धार और अलीराजपुर में अमित शाह जनसभा करेंगे. यूपी के देवरिया और मऊ में महागठबंधन की साझा रैली में बीएसपी सुप्रीमों मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे.