पटना में कांग्रेस के रणजीत पर बोले रंजन, कहा- बिहार में महागठबंधन 17 मार्च को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगा. मुझे लगता है कि पप्पू यादव गतबंधन का हिस्सा बन जाएंगे.
Congress's Ranjeet Ranjan in Patna: Mahagathbandhan in Bihar will announce its list of candidates on 17th March. I think Pappu Yadav will become a part of the gathbandhan. pic.twitter.com/1lGrYVYGc2— ANI (@ANI) March 15, 2019
जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने बसपा के साथ गठबंधन के बाद कहा, "हम बहन मायावती जी को हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे, यह हमारी प्रबल इच्छा है."
Jana Sena Chief Pawan Kalyan after alliance with BSP: We would like to see Behen ji Mayawati ji as the Prime Minister of our country, this is our wish and our ardent desire. pic.twitter.com/HtF17cfi4T— ANI (@ANI) March 15, 2019
न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च आतंकी हमलों के कुछ घंटों बाद ऑकलैंड के ब्रिटोमार्ट स्टेशन पर विस्फोटक के साथ लावारिस बैग पाए गए. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और बमों को नियंत्रित तरीके से विस्फोट किया.
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मस्जिद में गोलीबारी हुई है. प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न का कहना है कि "40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, मस्जिद की शूटिंग में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए." अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है लेकिन अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नही ली है.
Reuters: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern says 40 people have lost their lives; more than 20 people seriously injured in mosque shooting https://t.co/rc5BdUpBuU— ANI (@ANI) March 15, 2019
फ्रांस ने लिया मसूद अजहर के खिलाफ बड़ा एक्शन, आतंकी की संपत्ति करेगा जब्त
डीसीपी दिल्ली पुलिस: स्पेशल सेल के दक्षिणी और उत्तरी रेंज ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 332 करोड़ रुपये की 83 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
DCP Special Cell(Delhi Police): Southern and Northern range of Special Cell has recovered 83 kg heroin worth Rs 332 crore in the international market. 10 people have been arrested pic.twitter.com/DmKFYCnTL3— ANI (@ANI) March 15, 2019
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जारी जंग अब देश की सर्वोच्च अदालत में भी पहुंच गई है. विपक्षी पार्टियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. विपक्षी पार्टियों की अपील है कि इस बार चुनाव में 50 फीसदी ईवीएम-वीवीपैट के मतों की गिनती का मिलान होना चाहिए. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
स्पॉट फिक्सिंग: स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध के अपने आदेश पर पुनर्विचार करने को कहा.
Spot fixing case: Supreme Court asked the BCCI to reconsider its order of life ban on S Sreesanth (file pic) pic.twitter.com/fgF3iAUDx7— ANI (@ANI) March 15, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज मुंबई में फुट ओवर ब्रिज गिरने से घायल लोगों से मुलाकात की. घायलों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, "वार्ड में लगभग 10 घायल भर्ती हैं और एक आईसीयू में है. अब सभी खतरे से बाहर हैं. जांच मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. एफआईआर दर्ज की गई है."
जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामला: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मीरवाइज उमर फारूक और नसीम गिलानी के लिए 18 और 19 मार्च को ताजा समन जारी किया है.
J&K terror funding case: National Investigation Agency has issued fresh summons for Mirwaiz Umar Farooq and Naseem Geelani for 18th and 19th March. pic.twitter.com/mQQ4c63bHj— ANI (@ANI) March 15, 2019
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास कुर्रा रोड पर गुरुवार शाम को फुट ओवर ब्रिज गिरने से जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है. इस हादसे में छः लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. सीएसएमटी के बाहर बने इस ब्रिज के गिरने से हादसा और भीषण हो सकता था. आपको बता दें कि, जब यह हादसा हुआ तो उस समय कुर्रा रोड पर रेड सिग्नल था.
शाम के वक्त इस ब्रिज के ऊपर से कई लोग गुजर रहे थे. ब्रिज के नीचे एक टैक्सी खड़ी थी. अगर उस समय 60 सेकेंड की रेड लाइट न होती तो कई कारें, मोटरसाइकिल और दूसरे वाहन और न जानें लोग इस हादसे का शिकार हो जाते. हादसे के वक्त इस ब्रिज के नीचे कुछ ठेले वाले थे और एक कार खड़ी थी. बाकी लोग पुल के साथ नीचे गिरने की वजह से घायल हो गए थे.
Maharashtra: Morning visuals from the spot where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed in Mumbai yesterday. 6 people had died in the incident. pic.twitter.com/4qQ909Zznc
— ANI (@ANI) March 15, 2019
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटें लगने की वजह से ये लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. बताया जा रहा है कि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल है और उनका इलाज चल रहा है.