तेलंगाना में TRS के तीन विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. लगातार नौवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आज एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

15 Jun, 23:57 (IST)

तेलंगाना में TRS के तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आने वालों लोगों की पहचान की जा रही है

15 Jun, 23:23 (IST)

दिल्ली सरकार ने सभी कोरोना अस्पतालों के कोविड वॉर्ड में CCTV कैमरा लगाने के लिए आदेश जारी किया है.

15 Jun, 23:15 (IST)

कोरोना के तेलंगाना में 219 नए मरीज पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में अब तक पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,193 हो गई है.

15 Jun, 22:28 (IST)

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2786 नए मामले सामने आए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 110744 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 56049 लोग ठीक हुए है. जबकि 4128 लोगों की मौत हुई है.

15 Jun, 22:28 (IST)

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2786 नए मामले सामने आए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 110744 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 56049 लोग ठीक हुए है. जबकि 4128 लोगों की मौत हुई है.

15 Jun, 21:38 (IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और आंकड़ा अब 11 हजार के करीब पहुंच रहा है. वहीं, मरने वाले मरीजों की संख्या 465 हो गई है

15 Jun, 21:32 (IST)

नेपाल में भ्रष्टाचार और कोरोना से निपटने के सरकार के तरीके से नाराज होकर 500 छात्रों ने प्रदर्शन किया है.

15 Jun, 20:53 (IST)

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि मुंबई और कोंकण में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है.  

15 Jun, 20:26 (IST)

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 5071 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. इस तरह राज्य में कोविड-29 से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 47.2% हो गई है और राज्य में अब तक कोरोना से 56,049 मरीज रिकवर हुए हैं- महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

15 Jun, 20:09 (IST)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करी के आरोप में डेढ़ साल से फरार चल रहे इनामी तस्आकर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम था.

Read more


बीते दिन यानि की रविवार को बॉलीवुड मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली. वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. रविवार को उन्होंने अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. खबरों के अनुसार उनके पिता और कुछ अन्य करीबी मुंबई पहुंच चुके हैं.

लगातार नौवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी की साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर हुई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आज एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 से शुरू होगी. इसमें दिल्ली के बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी के अध्यक्ष शामिल होंगे. गौरतलब है की कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री ने कल मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ बैठक की थी.

Share Now

\