तेलंगाना में TRS के तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आने वालों लोगों की पहचान की जा रही है
तेलंगाना में TRS के तीन विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. लगातार नौवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आज एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीते दिन यानि की रविवार को बॉलीवुड मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली. वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. रविवार को उन्होंने अपने मुंबई के फ्लैट में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. खबरों के अनुसार उनके पिता और कुछ अन्य करीबी मुंबई पहुंच चुके हैं.
लगातार नौवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी की साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आज एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 से शुरू होगी. इसमें दिल्ली के बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी के अध्यक्ष शामिल होंगे. गौरतलब है की कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री ने कल मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ बैठक की थी.