राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है.
Delhi: Dense fog engulf parts of national capital; visuals from Krishna Menon Marg area pic.twitter.com/457snTJjBb— ANI (@ANI) January 15, 2021
टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, मैं कल दिल्ली नहीं जा रही हूं. मैं टीएमसी के साथ ही रहूंगी.
I held talks with Abhishek Banerjee today and he addressed the issues raised by me. I am not going to Delhi tomorrow. I am going to remain with TMC: TMC MP Satabdi Roy https://t.co/qEqbB5SEZl pic.twitter.com/zv7HREhYbQ— ANI (@ANI) January 15, 2021
छत्तीसगढ़: जेएलएन मेडिकल कॉलेज रायपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही हैं. NHM की निदेशक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया, "कल हमें प्रदेश के 97 केंद्रों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू करना है. हमें अभी 3.23 लाख कोरोना की डोज मिली हैं."
छत्तीसगढ़: जेएलएन मेडिकल कॉलेज रायपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही हैं।
NHM की निदेशक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया, "कल हमें प्रदेश के 97 केंद्रों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू करना है। हमें अभी 3.23 लाख कोरोना की डोज मिली हैं।" pic.twitter.com/3EB2MtBi2z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
कर्नाटक में आज कोरोना के 708 नए केस सामने आए. इस दौरान 643 मरीज डिस्चार्ज हुए और 3 मौतें हुईं.
Karnataka reported 708 new #COVID19 cases, 643 discharges, and 3 deaths today.
Total cases: 9,30,668
Total discharges: 9,09,701
Death toll: 12,158
Active cases: 8,790 pic.twitter.com/ijv35cvkUQ— ANI (@ANI) January 15, 2021
कल सुबह 10:30 बजे से 65 केंद्रों पर 1.9 लाख स्वास्थ्य क्रमियों को कोरोना वैक्सीन की पहले डोज लगनी शुरू हो जाएगी। हमें 2,01,500 कोविशिल्ड और 20,000 कोवैक्सिन प्राप्त हुई हैं: हेमंत बिस्वा शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री असम
कल सुबह 10:30 बजे से 65 केंद्रों पर 1.9 लाख स्वास्थ्य क्रमियों को कोरोना वैक्सीन की पहले डोज लगनी शुरू हो जाएगी। हमें 2,01,500 कोविशिल्ड और 20,000 कोवैक्सिन प्राप्त हुई हैं: हेमंत बिस्वा शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री असम pic.twitter.com/1Oic4WKwGF— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
बिहार: पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां चल रही हैं. देश भर में कल से वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होगा.
बिहार: पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में #COVID19 टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां चल रही हैं।
देश भर में कल से वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होगा। pic.twitter.com/8wMnDQT13F— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पश्चिम बंगाल भाजपा के मुख्य समूह की बैठक चल रही है. पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और अन्य नेता उपस्थित थे.
Delhi: A meeting of the core group of West Bengal BJP is underway at the residence of Union Home Minister Amit Shah. Central Observer for West Bengal Kailash Vijayvargiya, state BJP chief Dilip Ghosh and other leaders present.— ANI (@ANI) January 15, 2021
इनको लग रहा है कि BJP की वजह से उनकी पार्टी टूट रही है. कोविड ने जितना नुकसान बंगाल में किया है उसे TMC संभाल नहीं पाई. मोदी जी के चलते देश कोविड से सुरक्षित है: बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष, TMC सासंद नुसरत जहां के द्वारा भाजपा पर की गई
इनको लग रहा है कि BJP की वजह से उनकी पार्टी टूट रही है। कोविड ने जितना नुकसान बंगाल में किया है उसे TMC संभाल नहीं पाई। मोदी जी के चलते देश कोविड से सुरक्षित है: बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष, TMC सासंद नुसरत जहां के द्वारा भाजपा पर की गई
विवादित टिप्पणी पर pic.twitter.com/KNdcP2l48T— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
मैंने कहा था कि लोग भाजपा में आ रहे हैं. मैंने यह नहीं कहा कि ये सब भाजपा में शामिल होने वाले हैं. हम तय करेंगे कौन भाजपा में आएगा और कौन नहीं. जो माफियाओं से जुड़ा हुआ न हो ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल करेंगे. हम बंगाल में 200 सीटों पर जीत दर्ज़ करेंगे: कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा
मैंने कहा था कि लोग भाजपा में आ रहे हैं। मैंने यह नहीं कहा कि ये सब भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हम तय करेंगे कौन भाजपा में आएगा और कौन नहीं। जो माफियाओं से जुड़ा हुआ न हो ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल करेंगे। हम बंगाल में 200 सीटों पर जीत दर्ज़ करेंगे: कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा pic.twitter.com/RaUl9wR7TM— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
बैंगलोर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी.एस. येदयुरप्पा के साथ एयरो इंडिया कार्यक्रम की तैयारियों पर बैठक की. उन्होंने कहा, "कर्नाटक कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एयरो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए तैयार है।"
बैंगलोर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी.एस. येदयुरप्पा के साथ एयरो इंडिया कार्यक्रम की तैयारियों पर बैठक की।
उन्होंने कहा, "कर्नाटक कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एयरो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए तैयार है।" pic.twitter.com/c3XB9ZYlsE— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण आज से शुरू होगा. पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत योजना की 2020-21 की अवधि के दौरान आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पर 948.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना की शुरुआत कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे. पीएमकेवीवाई 1.0 और पीएमकेवीवाई 2.0 से मिले अनुभव के आधार पर मंत्रालय ने इसके नए संस्करण में सुधार किया है. इसे कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई स्थिति के अनुरूप बनाया गया है. पीएम मोदी ने 15 जुलाई 2015 को कुशल भारत मिशन की शुरुआत की थी. पीएमकेवीवाई से इस अभियान को रफ्तार मिली है.
वहीं पीएम मोदी देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की खेप पहुंचना जारी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें देश में मौसम की तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. श्रीनगर शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्य शीत लहर की चपेट में है.