जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 170 से अधिक भेड़ों और बकरियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल उप मंडल में हबल गौथ - तराना पट्टी में एक ऊंचाई वाले चारागाह पर बिजली गिर गयी. उन्होंने बताया कि यह जानवर नजीर अहमद, जुमा, अब्दुल रहमान और लाला बकरवाल के थे.
किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई. हालांकि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का केवल अभिवादन किया है.
वित्तवर्ष 2018-19 में देश में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए काउंसलिंग के माध्यम से केंद्र सरकार को 15.50 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. यह जानकारी सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली है.
Jharkhand: Five policemen shot dead in Saraikela district.More details awaited. pic.twitter.com/mALCjLoJCz— ANI (@ANI) June 14, 2019
Indore: Rain lashes parts of city. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4uKq0Q9Ush— ANI (@ANI) June 14, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी (Pakistan) समकक्ष इमरान खान (Imran Khan) की मौजूदगी में कहा कि वे देश जो आतंकवाद का 'समर्थन, प्रोत्साहान, वित्तपोषण' करते हैं, उन्हें निश्चित ही जवाबदेह बनाया जाना चाहिए.
बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में कथित तौर पर लीची से होने वाले 'चमकी बुखार' से 62 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मासूमों की सांस थमने का यह सिलसिला जारी है. परंतु अब तक सरकार इस बीमारी से लड़ने के कारगर उपाय नहीं ढूढ़ पाई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को चुनाव के लिए बैलेट पेपर प्रणाली को वापस लाने की मांग को सामने रखा और कहा कि उनकी पार्टी इस मांग को लेकर 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली के साथ एक आंदोलन शुरू करेगी.
भारत से शुक्रवार को पाकिस्तान जाने वाले कम से कम 130 सिख तीर्थयात्री अटारी रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं. उन्हें भारत सरकार से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की अनुमति नहीं मिली है.
हरियाणा: नरेला बॉर्डर के पास कुंडली जूता फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां रवाना
Haryana: Fire breaks out at foam factory in Kundali, fire fighting operations underway pic.twitter.com/Ls13mgKuFR— ANI (@ANI) June 14, 2019
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से देश जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया जितने निकले हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने विदेश नीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी लिए आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसमें कजाख्सतान के प्रमुख, सभी एससीओ लीडर्स के साथ फोटो सेशन, बेलारूस, मंगोलिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात होनी है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
#ExpectedToday | Prime Minister Narendra Modi to have a meeting with Iran President Hassan Rouhani in Bishkek, Kyrgyzstan. (file pic) pic.twitter.com/t3a3h8qLjL
— ANI (@ANI) June 14, 2019
SCO Summit: PM Modi meets Afghanistan President Ghani
Read @ANI story | https://t.co/SY5UG0K8iE pic.twitter.com/y3U4t2d5JU
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2019
इतना ही नहीं, पीएम को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी, भारत-कजाकिस्तान, द्विपक्षीय वार्ता, प्रेस वार्ता भी आज के कार्यक्रम में शामिल है. सभी मुलाकातें खत्म होने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने पहले दिन पाकिस्तान को दरकिनार करते हुए इमरान खान से न तो हाथ मिलाया और ना ही आंखें मिलाईं.
Bishkek: Prime Minister Narendra Modi met Afghan President Ashraf Ghani on the sidelines of the #SCOSummit, today. #Kyrgyzstan pic.twitter.com/rjDNDf5vRX
— ANI (@ANI) June 13, 2019
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पश्चिम बंगाल में फिर एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है. अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है.