मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. जी हां महाराष्ट्र में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 7 हजार 2 सौ 23 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में धारावी (Dharavi) में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में आए इन नए मामलों के साथ अब यहां कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 2 सौ 45 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 81 है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 67 हजार 6 सौ 15 है जो अन्य राज्यों से सर्वाधिक है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 7 हजार 2 सौ 23 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 84 हजार 2 सौ 45 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
13 new #COVID19 positive cases have been reported from Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases to 2245. Death toll stands at 81: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
— ANI (@ANI) June 28, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 83 हजार के पार, 24 घंटे में 2,889 नए केस- 65 की मौत
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 लाख 28 हजार 8 सौ 59 हो गई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय लोगों की संख्या 2 लाख 3 हजार 51 है. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 16 हजार 95 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 लाख 9 हजार 7 सौ 13 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.