झारखंड, 1 फरवरी: धनबाद (Dhanbad) के निरसा क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन (Coal Mine) हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक माैत हो गई है. वहीं, दर्जनों लोगों के अंदर फंसे होने की भी आशंका है. मामले की जांच करने के लिए पुलिसबल मौके पर मौजूद है. उत्तर प्रदेश में छत गिरने से तीन नाबालिग बहनों की मौत
धनबाद जिले में इन दिनों अवैध कोयला कारोबार का सेंटर बना हुआ है. निरसा थाना क्षेत्र के गोपिनाथपुर ओसीपी में अवैध कोयला उत्खनन स्थल में चॉल धसने से 13 मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई मजदूर गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं. अवैध कोयला उत्खनन स्थल में JCB के जरिए मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पानी भरे होने के कारण बचाव कार्य के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
सूत्रों के मुताबिक हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे. वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था. इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया. घटना की जानाकारी मिलने के बाद धनबाद के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
धनबाद में चाल धंसने से दर्जनों लोगों ने गवाईं अपनी जा^न... pic.twitter.com/Xp3lPrdSbR
— HindiCorenews (@hindicorenews) February 1, 2022
अलग-अलग हादसों में 13 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक- हादसा कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में हुआ, इसमें मुगमा क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई. तीसरी घटना बीसीसीएल सीवी एरिया की है, जहां अवैध कोयला खनन के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. मृतक पतलाबाड़ी के रहने वाले थे.
#Jharkhand: धनबाद के निरसा क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन में 13 लोगों की दर्दनाक माैत हो गई है। वहीं, दर्जनों लोगों के अंदर फंसे होने की भी आशंका है। मामले की जांच करने के लिए पुलिसबल मौके पर मौजूद है।#NewsTakFlash pic.twitter.com/YCF2oAyucs
— News Tak (@newstakofficial) February 1, 2022