मुंबई के शिवडी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुरलीधर शंकर वाघमारे का निधन हो गया है.
मुंबई के शिवडी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर वाघमारे का कोरोना से मौत: 12 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
12 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 67 हजार 152 पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 2 हजार 206 हो गई है. साथ ही 20 हजार 917 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 44 हजार 29 एक्टिव केस हैं. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग फिर की है. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है.
वहीं लॉकडाउन के बीच ट्रेनें शुरू हो रही हैं. आज कुल 8 ट्रेनें चलने वाली हैं जो राजधानी दिल्ली से अलग-अलग शहरों में जानेवाली हैं. ये सभी ट्रेनें केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद चल रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस ने अमेरिका में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार चला गया है. इसके साथ ही यहां 13 लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकंजे में हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की जान गई है.