नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने दो मामलों में 'खुफिया सेवा खर्च' के तहत प्रावधान को बढ़ाने के लिए पुनर्विनियोजन आदेश की सहमति प्रदान करने से पूर्व सीएजी के पूर्व अनुमोदन के संबंध में अपने स्वयं के अनुदेशों का उल्लंघन किया. लोकसभा में रखे गए एक लेखा परीक्षा रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की वित्त वर्ष 2017-18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय ने पहले कहा था कि निधियों का कोई भी पुन:विनियोजन, जो '41-खुफिया सेवा व्यय' के प्रावधान को मूल प्रावधान के 25 फीसदी या उससे अधिक तक बढ़ाता है, तो उसे कैग के पूर्वानुमोदन से ही किया जाना चाहिए.
12 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: केंद्र सरकार को लेकर कैग का बड़ा खुलासा, वित्त मंत्रालय ने खुफिया खर्च पर खुद के निर्देशों का उल्लंघन किया
12 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
राजधानी नई दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. आग होटल के ऊपरी हिस्सों में लगी थी. घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.
इस भीषण हादसे में 7 पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए तीन लोग चौथी मंजिल से कूद गए. इनमें से एक की मौत हो गई. दो के जख्मी होने की खबर है.
मिली जानकारी के अनुसार होटल में अब भी कई लोग फंसे हो सकते हैं. फायर ब्रिगेड उन्हें सुरक्षित निकालने और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग सुबह 4:30 बजे लगी थी. राहत और बचाव कार्य जारी है.