इटली से अमृतसर आये 125 हवाई यात्री कोरोना से संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

चंडीगढ़: इटली (Italy) से श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा राजासांसी (Sri Guru Ram Das Ji International Airport Rajasansi) पहुंचे एयर इंडिया (Air India) में सवार 179 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में से 125 यात्री कोरोना (Corona) से संक्रमित मिले. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड (COVID) यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है. France Corona Cases: फ्रांस में कोरोना की तीसरी लहर से मचा हाहाकार, दर्ज हुए 2 लाख मामले

मामले की पुष्टि करते हुए, हवाई अड्डे के निदेशक वीके सेठ ने मीडिया को बताया, "एयर इंडिया की इटली-अमृतसर उड़ान के कुल 125 यात्रियों ने आगमन पर कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है."

"आरटी-पीसीआर टेस्ट करने में दो घंटे लग गए. हमने यात्रियों से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. इस संबंध में राज्य के अधिकारियों को सूचित किया गया था." स्वास्थ्य प्रोटोकॉल से नाराज यात्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें अपने घर जाने की अनुमति देने की मांग की. यात्रियों के परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.