मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में रविवार को बड़े ही धूम-धाम से गणपति बाप्पा का विसर्जन किया गया. इस दौरान मुंबई समेत पुरे महाराष्ट्र में डूबने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं खबर मुंबई से सटे भांडुप से हैं. रविवार देर रात विसर्जन के दौरान एक गणेश भक्त की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद यह आंकड़ा 12 तक पहुंच गया.
खबरों की माने तो डूबने वाले शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि विसर्जन के दौरान डूबने वाले का नाम क्या है वह भांडुप का ही रहने वाला है या फिर कहीं और का है. यह भी पढ़े: Ganpati visarjan 2018: मुंबई में 50 हजार पुलिसकर्मी, 5 हजार CCTV और ड्रोन की निगरानी में गणपति का विसर्जन आज
इसके पहले महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के नियंत्रण कक्ष की तरह से आंकड़ा जारी कर बताया था कि रविवार को विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है.
बता दें कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणपति त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के दौरान गणपति बाप्पा लोगों के बीच दस दिन तक विराजमान रहतें है. इसके बाद बड़े ही धूम-धाम से लोग बाप्पा की विदाई करतें है. यह भी पढ़े: मुंबई के सबसे अमीर गणपति का हुआ 264 करोड़ का बीमा, 70 किलो सोने बने हैं बाप्पा