नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) से कहा है कि वे अपने सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगें. सैम पित्रौदा (Sam Pitroda) ने कहा था कि मोदी केवल वोट की राजनीति कर रह हैं. वे मुद्दों की बात नहीं करते हैं. 1984 में जो हुआ वह हुआ आपने इतने वर्ष क्या किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, "मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी, न्याय होना चाहिए, जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.'
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) से कहा है कि वे अपने सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगें. सैम पित्रौदा (Sam Pitroda) ने कहा था कि मोदी केवल वोट की राजनीति कर रह हैं. वे मुद्दों की बात नहीं करते हैं. 1984 में जो हुआ वह हुआ आपने इतने वर्ष क्या किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, "मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी, न्याय होना चाहिए, जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.'
Election Commission on statements against PM Modi by Navjot Singh Sidhu in a speech on 29 April in Bhopal: EC has decided to provide opportunity to Navjot Singh Sidhu to submit his explanation, within 24 hrs, failing which EC shall take a decision without further reference to him pic.twitter.com/wtG3TS404B— ANI (@ANI) May 10, 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज 1984 के दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।स्मृति ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए 1984 के सिख दंगों के संबंध में सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, "आज भी ये लोग 1984 के दंगा पीड़ितों के साथ खिलवाड़ कर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।"
नयी दिल्ली. आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने का दावा करते हुए भाजपा पर हमला बोला। आप ने गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की ‘महामिलावट’ करार दिया। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा कि गंभीर धूप से बचने के लिये अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही सिसोदिया ने गंभीर के हमशक्ल की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में बताते हुये गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की मिलावट करार दिया।
नयी दिल्ली. आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने का दावा करते हुए भाजपा पर हमला बोला। आप ने गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की ‘महामिलावट’ करार दिया। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गंभीर द्वारा चुनाव प्रचार में अपने हमशक्ल को शामिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा कि गंभीर धूप से बचने के लिये अपने हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही सिसोदिया ने गंभीर के हमशक्ल की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में बताते हुये गंभीर को भाजपा और कांग्रेस की मिलावट करार दिया।
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पीएम मोदी ने (PM Modi) आज पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने भाषण की शुरुआत पंजाबी से की. इसके बाद एक-एक करके कांग्रेस पर हमले करने शुरू कर दिए. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि उपाय हमने खोजा और कांग्रेस का दरबारी पाकिस्तान की तारीफ करने लग गया.
नई दिल्ली. 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मेरी टिप्पणी का बिल्कुल गलत अर्थ निकाला गया, उसे संदर्भ से अलग कर देखा गया क्योंकि मेरी हिंदी अच्छी नहीं थी.
सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मेरी हिंदी खराब है, मैं 'जो हुआ वो बुरा हुआ' कहना चाहता था. बुरा हुआ को मैं दिमाग में ट्रांसलेट नहीं कर पाया. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.Sam Pitroda, Congress: What I meant was move on. We have other issues to discuss as to what BJP govt did and what it delivered. I feel sorry that my remark was misrepresented, I apologise. This has been blown out of proportion. https://t.co/PV5Im5hzce— ANI (@ANI) May 10, 2019
1984 के सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बयान जारी कर सफाई दी है. बयान में कांग्रेस (Congress) ने कहा है, “हम 1984 दंगों के पीड़ितों की न्याय की मांग का समर्थन करते हैं. इसके विरोध में सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) या किसी भी व्यक्ति की कोई भी टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है.”
Congress party issues statement over Sam Pitroda's remark on 1984 anti-Sikh riots. States, '...We continue to support the quest for justice for 1984 riot victims. Any opinion remark made by any individual to the contrary including Sam Pitroda is not the opinion of Congress party' pic.twitter.com/Yd1rxfYCYe— ANI (@ANI) May 10, 2019
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने पाकिस्तानी एयर स्पेस की तरफ से आ रहे एक एंटोनोव एएन-12 भारी मालवाहक विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारने को मजबूर कर दिया है। इस विमान में पायलेट से पुछताछ की जा रही है.
Government sources to ANI: Indian Air Force fighter jets force an Antonov AN-12 heavy cargo plane coming from Pakistani Air space to land at Jaipur airport. Questioning of pilots on. More details awaited. pic.twitter.com/YSZZPF9u1D— ANI (@ANI) May 10, 2019
अयोध्या मामले पर मध्यस्थता की प्रक्रिया के आदेश के बाद आज पहली बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर की संवैधानिक बेंच करेगी. आज की सुनवाई से पता चलेगा कि मध्यस्थता प्रक्रिया ने क्या हासिल किया. क्योंकि अदालत ने आदेश दिया था कि प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय होनी चाहिए. इससे पहले 8 मार्च को अयोध्या की भूमि पर मालिकाना हक के मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता की इजाजत दी थी. मध्यस्थों की कमेटी में जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्ला, वकील श्रीराम पंचू और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर शामिल हैं. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस कमेटी के चेयरमैन जस्टिस खलीफुल्ला हैं. गौरतलब है कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में प्रचार करेंगे और रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप पर पलटवार किया. गौतम गंभीर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अगर आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.
Delhi Metro services to start at 4 am on polling day
Read @ANI Story | https://t.co/mvgGXwVanO pic.twitter.com/0qyJytSkMq
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2019
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मतदान के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू होगी. आज सुबह बदरीनाथ धाम के कपाट खुले. अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वी यूपी के दौरे पर रहेंगी जहां 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगी. हालांकि आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दो रैलियां हैं. बता दें कि राहुल गांधी चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना का दौरा करेंगे.
CG Board CGBSE 10th & 12th Result 2019:- छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज यानि 10 मई को दोपहर 1 बजे घोषित करेंगे. दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.