Delhi: राजधानी में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 10756 नए केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 10,756 नये मामले सामने आये और संक्रमण के कारण 38 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 18.04 प्रतिशत हो गई.

कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 10,756 नये मामले सामने आये और संक्रमण के कारण 38 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 18.04 प्रतिशत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़े से मिली. Weather Update: दिल्ली में सुबह छाया कोहरा, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

जनवरी में अब तक इस बीमारी से 434 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार को 59,629 कोविड जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 57,290 जांच की गई थी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,306 मामले सामने आये थे और 43 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत थी.

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए 15,557 बिस्तर हैं और उनमें से 2,656 (17.07 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं. कुल 2,656 कोविड मरीज अस्पतालों में हैं और उनमें से 156 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

इसमें कहा गया है कि दिल्ली में 61,954 उपचाराधीन कोविड-19 मामलों में से 48,356 घर पर पृथकवास में हैं. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके, निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में पारंपरिक आरटी-पीसीआर जांच की दर 300 रुपये कर दी थी, जिससे इसकी कीमत में 40 प्रतिशत की कमी आयी.

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू 

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा. इसके साथ ही बाजार भी अभी ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर ही खुलेंगे. हालांकि, दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकेंगे. उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का यह प्रस्ताव मान लिया है.

Share Now

\