Rajasthan: जेल प्रशासन की अनोखी पहल, 100 से ज्यादा कैदी चला रहे 6 पेट्रोल पंप, मिल रही 249 रुपये प्रतिदिन सैलरी
राजस्थान में जेल प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. इससे न केवल अनेक कैदियों की जिंदगी में सुधार लाया जा रहा है, बल्कि जेलों के संचालन का खर्च भी सरकार पर कम हो रहा है. राजस्थान में छह स्थानों पर जेल परिसर में ईंधन पंप बनाये गए है, जहां 100 से अधिक कैदी काम कर रहे हैं.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जेल प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. इससे न केवल अनेक कैदियों की जिंदगी में सुधार लाया जा रहा है, बल्कि जेलों के संचालन का खर्च भी सरकार पर कम हो रहा है. राजस्थान में छह स्थानों पर जेल परिसर में ईंधन पंप बनाये गए है, जहां 100 से अधिक कैदी काम कर रहे हैं. पेट्रोल, डीजल, गैसे को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्री
राजस्थान के जेल महानिदेशक राजीव दासोत (Rajeev Dasot) ने बताया कि यह पहल कौशल विकास को बढ़ावा देने और जेल विभाग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. जयपुर में बने ऐसे ही पंप पर पिछले महीने 1 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गयी थी. जिसे जेल प्रशासन ने 3 करोड़ रुपये प्रति माह करने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने बताया कि अगले चरण में राज्यभर में 12 स्थानों पर ऐसे पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. यहां काम करने वाले कैदियों को प्रशिक्षित किया जाता है. सभी कैदियों को 249 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता है जो उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.