TRAI: 153 रुपये देकर अब दर्शक देख पाएंगे 100 चैनल्स, एक्स्ट्रा चैनल्स के देने होंगे सिर्फ 20 रुपये

टीवी दर्शकों का खर्च कम होने वाला है क्योंकि ट्राई के आदेशानुसार दर्शक अब हर महीने 153 रुपये में 100 चैनल्स देख सकते हैं. ट्राई ने दर्शकों को अपने 100 चैनल्स का चुनाव करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया है...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Twitter)

टीवी दर्शकों का खर्च कम होने वाला है क्योंकि ट्राई (TRAI) के आदेशानुसार दर्शक अब हर महीने 153 रुपये में 100 चैनल्स देख सकते हैं. ट्राई ने दर्शकों को अपने 100 चैनल्स का चुनाव करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया है. यह प्लान 1 फरवरी से सभी जगहों पर लागू कर दिया जाएगा. ट्राई ने सभी डीटीएच (DTH) और केबल (CABLE) ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया है. इस योजना के अनुसार दर्शकों को सिर्फ उन्हीं चैनल के पैसे देने होंगे जो वो देखना चाहते हैं. उन्हें सिर्फ एक चैनल के लिए सिर्फ 19 रुपये देने होंगे. 100 चैनल्स के स्लॉट के लिए आपको 153 रुपये नेटवर्क कपैसिटी फीस के रूप में देने हैं. अगर आप सिर्फ फ्री टू एयर चैनल्स में से एक्स्ट्रा चैनल्स चुनते हैं तो आपकों उसके लिए पैसे नहीं देने होंगे. लेकिन पेड चैनल्स के लिए आपको निर्धारित शुल्क के अनुसार पैसे देने होंगे. अगर आप 100 से ज्यादा चैनल देखते हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. इस शुल्क में आपको एचडी (HD)चैनल्स नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! अब अपनी पसंद के चैनलों को चुनने के लिए TRAI ने दी 31 जनवरी तक की छूट

अपने पैक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप टेलीफोन नंबर 011-23237922 और 011-23220209 पर कॉल कर सकते हैं. या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर इमेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं.

Share Now

\