Zero Movie LEAKED Online! TamilRockers और Torrent नहीं बल्कि Twitter पर लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो'
शाहरुख खान (Photo Credits: Still)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जीरो'(Zero) आज देशभर में रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके लीक हो जाने की खबर सामने आई है. वैसे तो फिल्म लीक के मामले में तमिल रॉकर्स (TamilRockers) और टोरेंट (Torrent) जैसी वेबसाइट्स का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन इस बार इन वेबसाइट्स ने नहीं बल्कि ट्विटर पर फेक एकाउंट्स के जरिए इस फिल्म के सीन्स के लीक होने की जानकारी सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि एक फेक ट्विटर अकाउंट ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से इसके एक सीन को पहले ही लीक कर दिया. ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर इस फिल्म को फैंस के बीच करने की कोशिशें की जा रही हैं.

इंटरनेट पर लीक हुए फिल्म के सीन्स की स्क्रीनशॉट्स (Photo Credits: Twitter)

ट्विटर पर मनोज बाजपेयी और आमिर खान फैन के नाम से अकाउंट बनाकर शाहरुख खान के एंट्री सीन को लेकर किया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि पायरेसी के खिलाफ हर तरह से जागरूकता फैलाने के बावजूद फिल्म को अवैध रूप से इंटरनेट पर लीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ के नेगेटिव रिव्यूज ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, PM मोदी और सोनिया गांधी के नाम भी वायरल हुए ट्वीट

आपको बता दें कि इस फिल्म को इंटरनेट पर पहले भी निशाना बनाया जा चूका है. समीक्षकों के इस फिल्म को देखने से पहले ही इसके फेक रिव्यूज को बड़े फिल्म क्रिटिक्स के नाम से शेयर किया गया.

इस बात से परेशान फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) ने अपने नाम से हुए फर्जी ट्वीट के बारे अपने फैंस को ट्विटर पर जानकारी दी और उन्हें इससे सावधान रहने को कहा.