Zakir Hussain Dies: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर भारत में शोक, लोगों ने बताया एक नेक इंसान; VIDEOS

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में रविवार को निधन हो गया. वे लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं उन्हें लोगों ने नेक इंसान बताया है.

(Photo Credits ANI)

Zakir Hussain Dies: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में रविवार को निधन हो गया. वे लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जाकिर हुसैन को न केवल एक महान कलाकार के रूप में जाना जाता था, बल्कि उनकी नेकदिली और सौम्य स्वभाव के लिए भी लोग उन्हें याद करेंगे. मुंबई में रहने वाले एक निवासी जलील खान ने बताया, "हमने उन्हें बचपन से देखा, वे हमेशा हमें नम्रता से मिलते थे। उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है.

वहीं मुंबई में उनके निवास स्थान के पास रहने वाले एक निवासी मोहम्मद शेख ने कहा, "जाकिर हुसैन के निधन की खबर ने हम सभी को बहुत दुखी कर दिया है. मैं उन्हें बचपन से यहां देखता था. वह यहां रहते थे. वह बहुत अच्छे इंसान थे, हमे कल रात उनके निधन की जानकारी मिली." शेख ने बताया कि जाकिर हुसैन का व्यक्तित्व सरल और विनम्र था, और उनके निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति हुई है. उनके जाने से न केवल संगीत प्रेमियों, बल्कि सभी लोगों के दिलों में गहरा शोक है. जाकिर हुसैन का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. यह भी पढ़े: Zakir Hussain Dies: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा; 73 साल की उम्र में निधन

लोगों ने बताया नेक इंसान:

चाहने वालों ने बताया नेक इंसान:

जाकिर हुसैन के निधन पर भारत में शोक

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर भारत में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर संगीत जगत और उनके चाहने वाले गहरे दुख में हैं. उन्हें एक महान कलाकार और नेक इंसान के रूप में याद किया जा रहा है. उनका योगदान हमेशा याद रहेगा.

जाकिर हुसैन  का 73 साल की उम्र में निधन:

प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन (73) का रविवार, 15 दिसंबर को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. हुसैन की मैनेजर निर्मला बच्चानी ने एक बयान में कहा कि उस्ताद रक्तचाप संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. इससे पहले, यह पता चला था कि जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुंबई  9 मार्च, 1951 को हुआ जन्म:

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे के रूप में, वे बचपन से ही संगीत की ओर आकर्षित थे। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और संगीत व शिक्षा में अपनी नींव को और मजबूत किया.

हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया। उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं.

 

Share Now

\