विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रौफ को किया kiss, Video हुआ वायरल

अपने विंक वीडियो से प्रिया प्रकाश वारियर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उनके आंख मारने की स्टाइल के सब दीवाने हो गए थे. अपने इस वीडियो की वजह से प्रिया इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई थीं...

प्रिया वारियर, (Photo Credit: Facebook)

अपने विंक वीडियो से प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उनके आंख मारने की स्टाइल के सब दीवाने हो गए थे. अपने इस वीडियो की वजह से प्रिया इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई थीं. एक बार फिर प्रिया

प्रकाश का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रौफ (Roshan Abdul Rauf ) से लिप लॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो उनकी फिल्म ओरु आदार लव (Oru Adaar Love) का है. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें प्रिया का विंक वीडियो पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ था, जिसके बाद पूरा देश उनका दीवाना हो गया. अब साल 2019 में वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रिया प्रकाश की नई फिल्म रिलीज होने को तैयार है. आइए आपको दिखाते हैं प्रिया और उनके को-स्टार अब्दुल का वायरल वीडियो.

यह भी पढ़ें: विंक सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर बनी विक्की कौशल की दीवानी, Video Viral

प्रिया और रोशन कई सिटीज में अपनी फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रिया और रोशन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों की केमिट्री को देखकर समझ में आ जाता है कि प्रिया और रोशन के बिच कुछ जरुर है.

Share Now

\