भगोड़े नीरव मोदी पर बॉलीवुड बनाएगा वेब सीरीज फिल्म?
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो देश को करोड़ों का चुना लगाने वाले नीरव मोदी को लेकर एक फिल्म की प्लानिंग की जा रही है
डिजिटल मीडिया के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर्स को भी काफी फायदा पहुंचा है. अगर कोई फिल्म सेंसर प्रमाण के योग्य नहीं भी होती है तो उसे वेब सीरीज के रूप में अब इंटरनेट पर रिलीज किया जा सकता है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि देश के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) पर भी एक वेब शो (web show) बनाने की प्लानिंग की जा रही है. अब तक हमने कई तरह के वेब शो देखें जिसमें इरोटिक कंटेंट, रोमांटिक और थ्रिलर शोज मौजूद थे.
अब खबर आ रही है कि नीरव मोदी की कहानी को भी दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. पीपिंग मून की खबर के अनुसार, एक पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) के लिए इसकी प्लानिंग की जा रही है. नीरज मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को 13, 700 करोड़ से भी ज्यादे का चुना लगाने का आरोप है.
अभी में यूके में वो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में 2 बिलियन डॉलर्स तक की प्रत्यर्पण कार्यवाही से गुजर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि इस वेब शो को एक प्रसिद्ध बॉलीवुड फोटोग्राफर प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने कई सारे बड़े कलाकारों के लिए पोर्टफोलियो शूट भी किए हैं. वेब सीरीज फिल्म में दिखाया जाएगा कि शुरुआत में मोदी ने किस तरह से एक (diamond merchant) हिरा व्यापारी के रूप में सफलता पाई और इस दौरान किस तरह से उन्होंने बैंकों और इन्वेस्टरों को चूना लगाया.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट किसी हॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं होगी. ये कहानी 2013 की अमरीकी बायोग्राफीकल ब्लैक कॉमेडी और क्राइम फिल्म 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' जैसी ही लगेगी.
फिल्म के लोकेशन को लेकर इसकी क्रू लंदन में रेकी कर चुकी है और इसके पहले शूटिंग शेड्यूल को आने वाले हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा.