Trisha Kar Madhu के MMS लीक के पीछे था Khesari Lal Yadav का हाथ? भोजपुरी स्टार का बड़ा खुलासा
Trisha Kar Madhu, Khesari Lal Yadav (Photo Credits: Instagram)

Trisha Kar Madhu MMS Leaked Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच गई है. एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने अपने वायरल हुए MMS को लेकर बड़ा खुलासा किया है. निधि झा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान त्रिशा ने आरोप लगाया कि उन्हें इंडस्ट्री के ही एक बड़े ग्रुप ने टारगेट किया था. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कुछ लोगों की बात मानने से इनकार कर दिया, तो उनकी प्राइवेट तस्वीरें लीक कर दी गईं. त्रिशा ने बताया कि MMS कांड के बाद उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा और इंडस्ट्री ने उनसे किनारा कर लिया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनके साथ काम करने वाली रूममेट ने ही धोखा दिया और उनकी तस्वीरें वायरल कर दीं. भोजपुरी स्टार Trisha Kar Madhu ने देसी आउटफिट में लगाएं सेक्सी ठुमके, अदाओं ने फैंस को किया घायल (Watch Video)

'मैंने खेसारी लाल यादव जी के साथ एक गाना किया था. उसके सिर्फ 5 दिन बाद मुझे धमकी भरे कॉल्स आने लगे,' त्रिशा ने कहा. उन्होंने आगे बताया कि करियर की शुरुआत में ही उन्हें इंडस्ट्री के काले सच का सामना करना पड़ा. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या खेसारी लाल यादव या पवन सिंह जिम्मेदार हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. पवन सिंह से मैंने साड़े तीन साल बाद दोबारा काम किया और उन्होंने कभी भी गलत व्यवहार नहीं किया. खेसारी के मामले में भी मैं 100 प्रतिशत श्योर नहीं हूं.'

त्रिशाकर मधु का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayush Yadav (@_ayushyadavofficial_)

उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें इंडस्ट्री के ही एक बड़े ग्रुप का हाथ है. त्रिशा ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं को बहुत नीचे समझा जाता है. 'मैं किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं बनी, शायद यही वजह रही होगी. कुछ लोगों ने मुझे बड़े सपने दिखाए लेकिन मैंने मना कर दिया. मेहनत से मैं अपनी स्विफ्ट डिज़ायर खरीद लूंगी, वही मेरे लिए बड़ी बात है,' उन्होंने भावुक होते हुए कहा.