War Box Office Collection: 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज इतनी दूर है ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म
फिल्म वॉर रविवार के बिजनेस के बाद 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. क्योंकि हिंदी, तमिल और तेलुगू के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म 295 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) का बॉक्स ऑफिस पर चल रहा धमाका खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि अब ये फिल्म एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है. क्योंकि ये फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब (300 Crore Club) में शामिल होने जा रही हैं. रविवार की कमाई के बाद इसका 300 करोड़ क्लब में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. दरअसल शनिवार तक ये फिल्म कुल 295 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे में इस फिल्म का रविवार को बिजनेस 300 करोड़ को पार कर लेगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते कहा है कि रविवार की कमाई के बाद ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. क्योंकि हिंदी, तमिल और तेलुगू के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म 295 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
वैसे आपको बता दे कि वॉर पहले ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं हिंदी फिल्म बन गई है. इसके साथ ही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने साल 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अधिक कारोबार किया है. कमाई के मामले में 'वॉर' ने 'कबीर सिंह' और 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) को भी पछाड़ दिया है.
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'वॉर' ने अपने पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर भी हैं.