ड्रग्स लेने का आरोप झेल चुके एक्टर विक्की कौशल ने बताई वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

विक्की कौशल पर आरोप था कि उन्होंने करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लिया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विक्की, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा समेत कई सारे सेलिब्रिटीज के साथ घर में पार्टी करते हुए नजर आए थे. वीडियो को देखने के बाद कहा जाने लगा कि विक्की पूरी तरह से नशे में चूर नजर आ रहे हैं. इसके चलते विक्की विवादों से घिर गए थे.

विक्की कौशल (Photo Credits: Facebook)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने उस वीडियो को लेकर सफाई पेश की है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि वो ड्रग्स ले रहे हैं और नशे में चूर हैं. दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी से हाल ही में एक वीडियो वायरल (viral) हुआ था जिसमें विक्की कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ हाउस पार्टी करते हुए नजर आए. इस वीडियो में विक्की के पास एक सफेद पाउडर रखा हुआ देखा गया.

उसे देखने के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि विक्की ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला मचा. इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए विक्की ने कहा, "ये बात मै समझता हूं कि कई बार लोग आपको पर्सनली जानते नहीं हैं और इसी के चलते आपको लेकर अपनी एक राय बना लेते हैं. ये ठीक है, मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. लेकिन कई दफा आप अपने अनुसार कुछ भी सोचकर सामने वाले की छवि अपने मन में बना लेते हैं, ये गलत है."

विक्की ने बताया, "जब वो वीडियो शूट हुआ उसके ठीक 5 मिनट पहले ही करण की मॉम वहां मौजूद थी. इसके बाद ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया. उसके अगले मैं अरुणाचल प्रदेश के लिए निकल गया और अगले 4 दिनों तक वहां आर्मी वालों के साथ था. वो ऐसी जगह थी जहां कोई नेटवर्क नहीं था. इस वजह से बाहर क्या हो रहा है इसके बारे में मुझे पता नहीं था. मैं जब घर लौटा तो सभी क एसाथ अपने उस टूर के अनुभव को शेयर करने के लिए उत्साहित था. इसके बाद घर आकर मैंने जब ट्विटर ऑन किया तो खुद को लेकर उस विवाद को पढ़ने के बाद मैं चौंक गया. एफआईआर..ओपन लैटर लिखा जा रहा था. मेरे पेरेंट्स ने कहा कि वो इसके बारे में जानते हैं और मुझे परेशां नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मुझे इसके बारे में सूचना नहीं. इस तरह बेबुनियाद आरोप लगाकर किसी को नुक्सान पहुंचाना भी ठीक नहीं."

आपको बता दें कि उस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder S Sirsa) ने उसे शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई थी. इसपर कांग्रेस मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने ट्वीट करके बताया था कि ये सब बातें महज अफवाह है और कोई भी सेलेब्स वहां नशे की हालत में नहीं था.

मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि “मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी जो वीडियो में नजर आ रही हैं. वहां कोई भी नशे की हालत में नहीं था. सो जिन्हें आप नहीं जानते उनके बारे में झूठ फैलाना बंद करें. मुझे उम्मीद है कि आप माफी मांगेंगे."

 

Share Now

\