वेटरन एक्ट्रेस Sharmila Tagore ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, खास अंदाज में कैमरे पर दिया पोज

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मीला टैगौर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इस बात की जानकारी ज्वेलरी डिजाइनर सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. सबा ने शर्मीला टैगौर की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर की है.

शर्मीला टैगौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन (Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. तो वहीं देश में कोरोना वैक्सीन भी तेजी से लगाईं जा रही हैं. 60 साल से उपर लोगों को फिलहाल कोरोना वैक्सीन लगाईं जा रही है. जबकि वहीं 45 साल से उपर उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लग रही है जो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मीला टैगौर (Sharmila Tagore) ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इस बात की जानकारी ज्वेलरी डिजाइनर सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. सबा ने शर्मीला टैगौर की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर की है.

इस फोटो में वैक्सीन लगवाती शर्मीला टैगौर की ख़ुशी देखते ही बन रही है. उन्होंने कैमरे के सामने विक्ट्री साइन में पोज दिया है.

शर्मीला टैगौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि धर्मेंद्र देओल ने भी हाल ही कोरोना वैक्सीन लगवाई. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सभी को इस बारे में बताया था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए वीडियो शेयर किया इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा कि ‘ट्वीट करते करते जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने. ये कोई दिखावा नहीं है. मैं चाहता हूं कि आप सभी कोरोना वैक्सीन लगवाएं और खुद को सुरक्षित रखें. फिल्म इंडस्ट्री से हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, कमल हासन और सैफ अली खान समेत कई सारे स्टार्स कोरोना वैक्सीन का डोज ले चुके हैं.

Share Now

\