वामपंथियों की गिरफ्तारी के बाद ट्विंकल खन्ना ने किया यह ट्वीट, कहा - आजादी एक-एक कर.....
बुधवार को ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वह वामपंथियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध हैं.
बुधवार को ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वह वामपंथियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध हैं. उन्होंने लिखा कि, "आजादी एकदम से नहीं खो दी जाती. एक एक कर इसको छीना जाता है, एक बार में सिर्फ एक, एक एक्टिविस्ट, एक वकील, एक लेखक और फिर एक-एक कर हम सब." इस ट्वीट से तो यही लग रहा है कि उनका इशारा वामपंथी नेताओं की गिरफ्तारी की ओर ही है. ट्विंकल हमेशा अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वह किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट करने से हिचकिचाती नहीं हैं.
आपको बता दें कि भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने देश के कई हिस्सों में छापेमारी की थी. पुणे पुलिस की एक टीम मंगलवार की सुबह स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित घर पहुंची थी. साथ ही इस मामले में पुलिस ने क्रांतिकारी लेखक और माओवादी विचारक वारावरा राव,सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनॉन गोंजालेव्स को हिरासत में लिया था. छापेमारी में कंप्यूटर, लैपटॉप, सीडी जैसे कई सामान जब्त किए गए थे.
जून में भी इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. इस दौरान एक लेटर भी मिला था जिससे पता लगा था कि नक्सली पीएम मोदी की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी, उसी तरह वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे.